हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

उदयभान के बयान पर भड़के मंत्री गौरव गौतम, कहा-अन्नदाता हैं किसान, सरकार उनके कल्याण के लिए कर रही काम - GAURAV GAUTAM ATTACK ON UDAYBHAN

किसानों को लेकर उदयभान के बयान पर मंत्री गौरव गौतम भड़क गए. उन्होंने कहा कि सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है.

Gaurav Gautam counter attack on Udaybhan
उदयभान के बयान पर भड़के मंत्री गौरव गौतम (ETV Bharat)

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Jan 5, 2025, 12:16 PM IST

Updated : Jan 5, 2025, 1:40 PM IST

पलवल:हरियाणा कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने बीते दिन बीजेपी पर किसानों को लेकर हमला बोला था. उन्होंने कहा था कि बीजेपी किसान, मजदूर और व्यापारी विरोधी पार्टी है. किसानों को लेकर केवल बीजेपी राजनीति कर रही है. उदयभान के बयान पर खेल मंत्री गौरव गौतम ने पलटवार किया है. उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार और हरियाणा सरकार किसानों के भलाई के लिए काम कर रही है.

गौरव गौतम का उदय भान पर हमला:दरअसल, कौशल विकास एवं औद्योगिक प्रशिक्षण विभाग की ओर से पलवल में आयोजित राज्य स्तरीय युवा महोत्सव में मंत्री गौरव गौतम शामिल हुए. इस दौरान मंत्री गौरव गौतम ने युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी. साथ ही किसानों को लेकर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष उदय भान के बयान पर पलटवार किया. उन्होंने कहा कि हरियाणा में सबसे ज्यादा फसल एमएसपी पर खरीदी जा रही है. किसान हमारे अन्नदाता हैं. केंद्र और हरियाणा सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है. किसान कल्याण के लिए यहां कई काम किए जा रहे हैं.

युवाओं को नशे से दूर करने की पहल (ETV Bharat)

उदयभान का बयान:कांग्रेस के अध्यक्ष उदयभान ने कहा था, "बीजेपी किसान, मजदूर और व्यापारी विरोधी पार्टी है. किसानों को लेकर बीजेपी केवल राजनीति कर रही है. अगर वास्तव में बीजेपी सरकार किसान हितैषी होती तो आंदोलन कर रहे किसानों की जायज मांगों को मान लेती. बीजेपी सरकार अपने अपराधों को छुपाने के लिए अपने घमंड में किसानों को बदनाम कर रही है. किसानों को खालिस्तान कहने वाले भी यही बीजेपी सरकार है.

उदयभान के बयान पर बोले मंत्री गौरव गौतम (ETV Bharat)

युवाओं को नशे से दूर करने की पहल:इस मौके पर मंत्री राजेश नागर ने कहा कि युवा महोत्सव हमारे लिए गौरव की बात है. इस तरह के कार्यक्रम से युवाओं को नशे से दूर रहने की प्रेरणा मिलती है. युवा आगे चलकर समाज में फैली कुरीतियों को दूर करेंगे. साथ ही भारतीय संस्कृति से जुड़े रहेंगे.बता दें कि पलवल के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम में युवा महोत्सव का आयोजन किया जा रहा है. इस महोत्सव में हर दिन अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम किए जा रहे हैं. कार्यक्रम के दौरान युवाओं को नशे से दूर रहने की सलाह दी गई.

ये भी पढ़ें:बीजेपी पर बरसे उदय भान, बोले- 'किसान विरोधी है भाजपा सरकार, किसानों का बार-बार किया अपमान'

Last Updated : Jan 5, 2025, 1:40 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details