देहरादून के सेरकी गांव में बारिश ने मचाई जमकर 'तबाही'. (ETV Bharat) देहरादून: उत्तराखंड में बारिश का कहर थमने का नाम नहीं ले रहा है. बीते दिनों देहरादून जिले के मालदेवता इलाके में हुई भारी बारिश ने बड़ी तबाही मचाई थी. भारी बारिश के बाद इस इलाके में आपदा जैसे हालत हो गए थे. शनिवार 24 अगस्त को कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने मालदेवता के आपदा ग्रस्त क्षेत्रों का दौरा किया और वहां लोगों की पीड़ा सुनी. ईटीवी भारत ने भी गांव में जाकर हालात का जायजा लिया.
इन आपदा पीड़ितों की भी सुन लो सरकार! (ETV Bharat) सेरकी गांव में बारिश के साथ आई तबाही: दरअसल, बीते दिनों देहरादून से महज 20 किलोमीटर दूर मालदेवता के सेरकी गांव में भारी बारिश के कारण काफी नुकसान हुआ था. पहाड़ों से पानी के सैलाब के साथ आए मलबे ने सेरकी गांव में कई घरों को बर्बाद कर दिया. इस आपदा में कई परिवार बेघर हो गए. वहीं इस आपदा के बाद से ही ग्रामीणों का सामान्य जनजीवन भी प्रभावित हुआ है.
ग्रामीणों की बड़ी परेशानी: ग्रामीणों ने बताया कि आपदा का ये दंश वो पहले ही भी झेल चुके है, लेकिन इस बार हालात पहले से ज्यादा विकट है. पूरा गांव मलबे से पटा पड़ा है. जेसीबी की मदद से मलबे को हटाया जा रहा है, लेकिन मलबा ज्यादा होने के कारण काफी समय लग रहा है.
भारी बारिश के बाद सेरकी गांव के हालात. (ETV Bharat) कई घर जमीदोज हुए: हालात का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता है कि पानी के साथ आए मलबे ने कई घरों को जमीदोज कर दिया. ऐसे में कई परिवारों के सामने रहने का संकट भी गहरा गया है. आपदा में बेघर हुए परिवार शासन-प्रशासन से आस लगाए बैठे है. गांव की ही आपदा पीड़िता महिला ने बताया कि उनका हाल जानने के लिए नेता तो आते है, लेकिन घरों की हालत देखकर वापस लौट जाते हैं. उनका पूरा घर टूट गया है.
पानी के सैलाब के साथ आया मलबा लोगों के घर में घुस गया. (ETV Bharat) मंत्री गणेश जोशी पहुंचे गांव: कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने भी सेरकी गांव में पहुंचकर आपदा से हुए नुकसान का जायजा लिया. इस दौरान उन्होंने पीड़ित परिवार का दर्द भी सुना और उन्होंने सहायत राशि का चेक भी सौंपा. ईटीवी भारत से बात करते हुए कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि सिंचाई विभाग के अधिकारियों को सेरकी गांव में नाले का चौड़ीकरण के लिए एस्टीमेट बनाने के निर्देश दिए है. इसके अलावा कृषि और राजस्व विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए गए है कि भारी बारिश के चलते किसानों की फसलों का जो नुकसान हुआ है, उनका जल्द सर्वे कर मुआवजा दिया जाए.
जेसीबी की मदद से गांव में पड़े मलबे के हटाया जा रहा है. (ETV Bharat) साथ ही उन्होंने बताया कि अधिकारियों को आपदा की घटनाओं से निपटने के लिए बेहतर योजना बनाने के निर्देश भी दिए गए है. मंत्री गणेश जोशी ने कहा कि भारी बारिश के चलते जिनका अधिक नुकसान हुआ है, उनका राजस्व विभाग दोबार से आंकलन करेगा. इसके निर्देश अधिकारियों को दिए गए है. मंत्री ने कहा कि इस संकट की इस घड़ी में राज्य सरकार, आपदा प्रभावितों के साथ खड़ी है और उनकी हर संभव मदद करेगी.
लैंडस्लाइड के कारण कालसी-चकराता मोटर मार्ग दो घंटे बंद रहा. (ETV Bharat) कालसी-चकराता मोटर मार्ग दो घंटे बंद रहा:भारी बारिश के बाद शनिवार को देहरादून के कुछ इलाके में चटक छूप निकली, जिस वजह से कुछ इलाकों में लैंडस्लाइड का खतरा बढ़ गया है. शनिवार को कालसी चकराता मोटर मार्ग पर धोइरा मोड के पास ककाडी खड्ड में पहाड़ी से बड़े-बड़े बोल्टर गिर गए. इस वजह से करीब दो घंटे मोटर मार्ग बंद रहा.
पढ़ें--