देवघर: राज्य की ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग और पंचायती राज विभाग की मंत्री दीपिका पांडे सिंह शुक्रवार को देवघर पहुंचीं. यहां उन्होंने जिला के सभी विभागीय पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए. अधिकारियों के साथ बैठक करने के बाद मंत्री दीपिका पांडे सिंह ने कार्यकर्ताओं के साथ भी बैठक की और झारखंड में कांग्रेस की हुई जीत की शुभकामनाएं दी.
इस बैठक में देवघर के ग्रामीण विकास विभाग, ग्रामीण कार्य विभाग एवं पंचायती राज विभाग से जुड़े अधिकारियों को पेंडिंग पड़े हुए काम को त्वरित निष्पादन करने का निर्देश मंत्री ने दिया. वहीं ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के बाद जो भी सड़के क्षतिग्रस्त हुई हैं उसे जल्द से जल्द दुरुस्त करवाने का निर्देश भी दिया गया.
वहीं बैठक में पंचायती राज विभाग की चल रही ट्रेनिंग सेंटर को सुचारू रूप से संचालित करने के लिए और उसमें आने वाले जनप्रतिनिधियों की सुविधाओं को बढ़ाने के लिए मंत्री ने आवश्यक दिशा निर्देश दिए. इसके अलावा ग्रामीण क्षेत्रों को संपूर्ण विकास करने के लिए सभी प्रखंडों को मजबूत करने का आवश्यक दिशा निर्देश मंत्री दीपिका पांडे सिंह के द्वारा बैठक में मौजूद अधिकारियों को दिए गये. प्रखंड स्तर के अधिकारियों को लेकर मंत्री ने स्पष्ट कहा कि आम लोगों के साथ दोस्ताना व्यवहार रखें ताकि प्रखंड स्तर के लोग अपनी समस्या खुलकर बता सकें.
वहीं जीत के बाद अपने नेता से मिलने पहुंचे कार्यकर्ताओं ने खुशी जाहिर की. कांग्रेस नेता उदय शंकर सिंह ने बताया कि झारखंड गठन के बाद कांग्रेस और इंडिया गठबंधन पहली बार इतनी मजबूत स्थिति के साथ सरकार में आई है. इसीलिए इस बार जनता का काम समय के साथ और भी बेहतर तरीके से होगा. कार्यकर्ताओं ने अपने नेता के साथ फोटो खींच कर उन्हें बधाई दी और अपनी समस्याओं से मंत्री को अवगत कराया.