रायपुर: कैबिनेट मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मां पिस्ता देवी का 91 साल की उम्र में निधन हो गया. उच्च शिक्षा मंत्री बृजमोहन अग्रवाल की मां लंबे वक्त से बीमार चल रही थीं. पिस्ता देवी के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने शोक जताया है. कैबिनेट के बाकी मंत्रियों ने भी बृजमोहन अग्रवाल को फोन कर उनकी मां के निधन पर सांत्वना दी है. परिवार के मुताबिक अंतिम यात्रा रामजी वाटिका मौलश्री विहार से निकलेगी.
बृजमोहन अग्रवाल की मां का निधन: बृजमोहन अग्रवाल की के निधन पर मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और पूर्व सीएम भूपेश बघेल ने दुख जताया है. बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण सिंह देव ने भी निधन पर शोक जताया है. सीएम साय ने कहा कि हमारे कैबिनेट के वरिष्ठ मंत्री श्री बृजमोहन अग्रवाल जी की पूजनीया माताजी श्रीमती पिस्तादेवी अग्रवाल जी के देवलोकगमन की दुखद सूचना प्राप्त हुई. प्रभु श्रीराम से मेरी प्रार्थना है कि दिवंगत आत्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान प्रदान करें एवं शोकसंतप्त परिजनों को संबल प्रदान करें.
जिनका स्नेह, आशीर्वाद मुझ पर और पूरे परिवार पर सदैव बना रहता था वो मेरी मां आज परिवार को हमेशा के लिए छोड़कर चली गई. मां का आज संध्या 7 बजे दु:खद निधन हो गया. उनकी अंतिम यात्रा कल 28 फरवरी को निवास स्थान "रामजी वाटिका" मौलश्री विहार, रायपुर से प्रातः 10 बजे मारवाड़ी शमशान घाट के लिए प्रस्थान करेगी. - बृजमोहन अग्रवाल, मंत्री