सरगुजा:तीन दिवसीय मैनपाट महोत्सव का समापन रविवार को हुआ. इस मौके पर मंत्री बृजमोहन अग्रवाल भी शामिल हुए. अग्रवाल ने महोत्सव स्थल पहुंचकर सरकारी विभागों के स्टॉल देखे. इस दौरान मंत्री ने बड़ी घोषणा की.
मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने महोत्सव में शामिल दर्शकों और स्थानीय लोगों को बताया कि वे साल 1980 से मैनपाट आ रहे हैं. उस समय दो कमरों का फॉरेस्ट ऑफिस हुआ करता था. मैनपाट छत्तीसगढ़ का सबसे सुंदर पर्यटन स्थल है. छत्तीसगढ़ के पर्यटन को बढ़ाने के लिए सरकार की तरफ मैनपाट में मोटल बनाए जा रहे हैं. अब तक 11 मॉटल बनकर तैयार हो गए हैं. मैनपाट में टूरिस्ट की बढ़ती संख्या को देखते हुए इसका विकास किया जा रहा है.
मैनपाट के पर्यटन स्थल को विकसित करने 2 करोड़ रुपये: मैनपाट महोत्सव में शामिल होने आए स्थानीय और टूरिस्ट लोगों को संबोधित करते हुए मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा-" मैनपाट को छत्तीसगढ़ का शिमला कहा जाता है. मैनपाट में जलजली, उलटा पानी जैसे बहुत सुंदर सुंदर जगह है. मैं खुद भी वहां गया हूं. आने वाले दिनों में मैनपाट को और ज्यादा विकसित किया जाएगा.
"मैनपाट के पर्यटन स्थलों को विकसित करने के लिए 2 करोड़ रुपये की घोषणा करता हूं. मैनपाट में अगले 2 साल में शिमला मनाली की तर्ज पर जल्द मॉल रोड बनेगा."- बृजमोहन अग्रवाल, पर्यटन मंत्री, छत्तीसगढ़
मैनपाट का विकास: मंत्री ने आगे कहा "सरगुजा के रामगढ़ में भगवान श्री राम का आगमन हुआ और पहली नाट्यशाला भी रामगढ़ में है. छत्तीसगढ़ माता कौशल्या का मायका है. श्री राम हमारे भाँचा हैं. प्रदेश में श्री राम आगमन के सभी स्थलों को पर्यटन स्थल के रूप में विकसित किया जाएगा. पर्यटन के स्थल बढ़ने से स्थानीय लोगों को रोजगार मिलता है. अयोध्या में श्रीराम मंदिर के निर्माण से रोजगार के अवसर बढ़े हैं. आने वाले समय में मैनपाट महोत्सव को देखने विदेशों से लोग आए, हम उन ऊंचाइयों पर मैनपाट को पहुंचाएंगे. "
महोत्सव के समापन पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े, सीतापुर विधायक रामकुमार टोप्पो, लुण्ड्रा विधायक प्रबोध मिंज, अंबिकापुर विधायक राजेश अग्रवाल, स्थानीय प्रतिनिधि, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में दर्शक मौजूद रहे.