नई दिल्ली: दिल्ली बीजेपी सांसद रामवीर सिंह बिधूड़ी, बांसुरी स्वराज और भाजपा नेता अरविंद सिंह लवली ने शनिवार को आम आदमी पार्टी पर निशाना साधा. इस दौरान सांसद रामबीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि प्रदूषण नियंत्रण के लिए केन्द्र सरकार से मिले विशेष फंड का उपयोग ना करना, केजरीवाल सरकार की लापरवाही का प्रमाण है. भाजपा मांग करती है कि, केजरीवाल सरकार गत साढ़े नौ साल में प्रदूषण नियंत्रण पर किए कार्य पर जनता के समक्ष श्वेत पत्र लाए.
वहीं सांसद बांसुरी स्वराज ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने इस बात को स्वीकार किया है कि दिल्ली में प्रदूषण के दो सबसे बड़े कारण हैं. एक परिवहन व्यवस्था का पूरी तरह से अस्त व्यस्त हो जाना और दूसरा सड़कों पर धूल मिट्टी. जब पंजाब में आम आदमी पार्टी की सरकार नहीं थी, उस वक्त अरविंद केजरीवाल दावा करके कहते थे कि दिल्ली में प्रदूषण का प्रमुख कारण है पंजाब में पराली का जलाना है. लेकिन जब से उनकी सरकार पंजाब में बनी है तब से वह पंजाब का नाम तक नहीं लेते.
उन्होंने कहा कि मंत्री आतिशी हमेशा केंद्र सरकार पर आरोप लगाती रही हैं. उन्हें मैं बताना चाहती हूं कि केंद्र सरकार ने नेशनल क्लीन एयर प्रोग्राम के तहत 742.69 करोड़ रुपये का फंड दिल्ली सरकार को दिया है. केजरीवाल सरकार ने इसमें से सिर्फ 29 फीसदी ही खर्च कर पाई है. आतिशी जवाब दें कि आखिर 70 फीसदी फंड क्यों खर्च नहीं हो पाए. अभी कुछ ही माह बाद दिल्ली गैस चैंबर बन जाएगी, लेकिन उसकी तैयारी करने की जगह आतिशी प्रेस कांफ्रेंस करने में व्यस्त है.