मंत्री अनिल राजभर ने अखिलेश यादव पर साधा निशाना (Video credit: ETV Bharat) चंदौली/अमेठी/फर्रुखाबाद :सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर गांव निवासी महेंद्र प्रजापति (35) का शव गांव समीप एक पोखरे में मिला था. मामले में परिजनों ने हत्या का आरोप लगाया. घटना के कई दिन बाद नामजद मुकदमा दर्ज हुआ, लेकिन कार्रवाई में अभी भी लेट-लतीफ हो रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को उत्तर प्रदेश के श्रम एवं सेवायोजन, समन्वय कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने पीड़ित परिवार से मुलाकात की. कैबिनेट मंत्री ने परिवार का हालचाल जाना तथा पुलिसिया कार्रवाई से असंतुष्ट दिखे और नाराजगी जताई.
पत्रकारों से बातचीत में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने बताया कि भाजपा और योगी सरकार में गुनाह के लिए कोई जगह नहीं है. चाहे कोई भी गुनहगार हो उसके खिलाफ उचित कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी. कैबिनेट मंत्री ने बताया कि वह पुलिस की कार्रवाई से संतुष्ट नहीं हैं, इसलिए इस विषय को वे सीएम योगी के सामने रखेंगे. उन्होंने बताया कि घटना की विधिवत जांच कराई जाएगी. अगर किसी भी प्रकार की लापरवाही मिली तो संबंधित अधिकारी के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी.
सपा गुंडों माफियाओं को संरक्षण देने वाली पार्टी :उन्होंने कहा किजो लोग गुंडे माफियाओं को पैदा करते हैं, संरक्षण देते हैं, ऐसे लोगों पर कार्रवाई होगी तो अखिलेश यादव के पेट मे दर्द होगा. फिर उलूल जुलूल बयान देंगे. हमारी संस्कृति और परंपरा पर हमला कर रहे हैं, सन्यासियों पर हमला बोल रहे हैं. आतंकवादियों पर मुकदमा हटाने की बात करेंगे. अखिलेश यादव का ऐसी बात करने का कोई अधिकार नहीं है.
अपने गिरेबान में झांककर देखे सपा :मंत्री अनिल राजभर ने कहा कि वे अपने गिरेबान में झांककर देखें कि 2012-2017 तक सपा की सरकार रही. इस दौरान उनकी नियुक्तियां और फॉर जॉब फोर्स कैसा बनाया, इस पर ध्यान देना चाहिए. आप जब किसी पर एक उंगली उठाएंगे तो 4 उंगलियां खुद की तरफ उठेंगी.
ये है पूरा मामला :बता दें कि सदर कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत केशवपुर गांव निवासी महेंद्र प्रजापति (35) देर रात अपने कुछ दोस्तों के साथ निकला था. जिसके बाद वह घर नहीं लौटा. महेंद्र के घर न लौटने पर परिजन व्याकुल हो उठे. परिजनों ने उसे काफी ढूंढा, लेकिन महेंद्र का कुछ पता नहीं चला. इसी खोजबीन के दौरान अगले दिन महेंद्र की साइकिल और चप्पल गांव स्थित तालाब किनारे से बरामद हुई. अनहोनी की आशंका से भयभीत परिजनों ने तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने तालाब के आस पास छानबीन शुरू की तो युवक का शव बरामद हुआ. परिजनों ने युवक की हत्या का आरोप लगाते हुए मौके पर जमकर बवाल किया. बाद में सीओ सदर ने हालात को संभाला और उचित आश्वासन देकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया.
अमेठी में भूपेंद्र चौधरी ने कहा- सपा ने सनातन धर्म को कलंकित करने का काम किया : यूपी के पूर्व सीएम एवं सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के विवादित बयान के बाद राजनीतिक हल्के में भूचाल मचा हुआ है. बीजेपी के यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने अमेठी में समाजवादी पार्टी पर जमकर निशाना साधा. भूपेंद्र चौधरी ने कहा कि हमेशा ही सनातन धर्म को कलंकित करने का काम किया गया है. हमारे साधु संतों और महापुरुषों के बारे में उनके विचार जगजाहिर हैं. उन्होंने आगे कहा कि सपा सरकार में यूपी दंगाइयों के हवाले रहता था. समाजवादी पार्टी का चरित्र हिंदू विरोधी है जो उनके बयानों और स्वभाव में भी कहीं ना कहीं प्रदर्शित होता है. लोकसभा चुनाव में अपेक्षित परिणाम न मिलने के सवाल पर सवाल पर उन्होंने कहा कि लोकतंत्र में जनता का निर्णय अंतिम होता है. हमने जनता के निर्णय को जनादेश को स्वीकार किया है.
फर्रुखाबाद में प्रभारी मंत्री ने राहुल गांधी व अखिलेश यादव पर साधा निशाना :यूपी के फर्रुखाबाद जिले में इटावा बरेली हाईवे के किनारे जमापुर तिराहे पर कार्यक्रम आयोजित किया गया. इस दौरान पर्यटन एवं संस्कृति मंत्री व फर्रुखाबाद जिले के प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने करीब 300 बाढ़ पीड़ितों को राहत सामग्री वितरित की. इस दौरान उन्होंने सर्प दंश से पशु हानि से पीड़ित लोगों को सरकार की तरफ से मिलने वाली सहायता राशि के प्रतीकात्मक चेक भी वितरित किए. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस नेता राहुल गांधी व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि अपने ही देश के खिलाफ और उसके मूल्यों के खिलाफ अलगाववादियों की भाषा विदेश में जाकर राहुल गांधी बोल रहे हैं, यह निंदा योग्य है और इसकी जितनी निंदा की जाए कम है. हमारे लिए देश सर्वोपरि है, राजनीति होती रहेगी. दल आते रहेंगे और जाते रहेंगे.
प्रभारी मंत्री जयवीर सिंह ने कहा कि 2022 के चुनाव में अखिलेश यादव ने खुद को स्वयंभू मुख्यमंत्री घोषित कर रखा था, लेकिन जनता ने सीमित सीटों तक समेट कर इनको बायकाट कर दिया था. अखिलेश यादव 2017 से सत्ता से बाहर हैं, इस हताशा और निराशा में ऊलजलूल बयानबाजी और बातें कर रहे हैं, लेकिन भारत के लोकतंत्र की जड़ें बहुत मजबूत हैं. जनता सब देख रही है कि जिस प्रकार की गाली गलौज की भाषा और जिस प्रकार से निंदनीय भाषा का प्रयोग कर रहे हैं, जनता माफ नहीं करेगी. उन्होंने कहा कि 2012 से 17 के बीच में अखिलेश यादव ने मुख्यमंत्री के रूप में उत्तर प्रदेश को दंगों में झोंकने का काम किया है.
यह भी पढ़ें : कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर ने ओपी राजभर को दी नसीहत, कहा- कुछ भी कहने से पहले एक बार सोच लिया करें - Anil Rajbhar in Varanasi
यह भी पढ़ें : वाराणसी में कैबिनेट मंत्री अनिल राजभर बोले- INDIA गठबंधन में हर कदम पर गांठ