नई दिल्ली: पूरे देश भर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को एकता दौड़ का आयोजन होता है, लेकिन इस बार दिवाली त्योहार को देखते हुए देश भर में आज 29 अक्टूबर को एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एकता दौड़ के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने एकता की दौड़ लगाई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भारतीय पहलवान अमन शेरावत ने एकता की दौड़ को हरी झंडी दिखाई.
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि ये सरदार साहब ही थे जिन्होंने 553 रियासतों एवं राजे रजवाड़ों को एक किया था. आज जो भारत हम देख रहे हैं उसका नींव सरदार साहब ने रखी थी. सालों तक उनके योगदान को भुलाए रखा गया. उन्हें 'भारत रत्न' से वंचित रखा गया. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में भव्य मूर्ति बनाकर उन्हें सम्मानित किया. मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने युवाओं का आह्वान किया. आज हम एकता दौड़ के माध्यम से भारत को मजबूत करने का संकल्प लें.