दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi: दिल्ली में गृहमंत्री अमित शाह ने यूनिटी रन को दिखाई हरी झंडी, हजारों की संख्या में शामिल हुए लोग, LG वीके सक्सेना भी मौजूद - UNITY RUN

-राजधानी दिल्ली में एकता दौड़ का आयोजन -हजारों की संख्या में लोग हुए शामिल -आयोजन में LG वीके सक्सेना भी मौजूद रहे

राजधानी में यूनिटी रन का आयोजन
राजधानी में यूनिटी रन का आयोजन (SOURCE: ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 29, 2024, 9:53 AM IST

नई दिल्ली: पूरे देश भर में लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती के उपलक्ष्य में 31 अक्टूबर को एकता दौड़ का आयोजन होता है, लेकिन इस बार दिवाली त्योहार को देखते हुए देश भर में आज 29 अक्टूबर को एकता दौड़ का आयोजन किया जा रहा है. दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में एकता दौड़ के अवसर पर हजारों की संख्या में लोगों ने एकता की दौड़ लगाई. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह, केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल खट्टर, केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री नित्यानंद राय, दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना, नई दिल्ली से बीजेपी सांसद बांसुरी स्वराज भारतीय पहलवान अमन शेरावत ने एकता की दौड़ को हरी झंडी दिखाई.

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने इस अवसर पर कहा कि ये सरदार साहब ही थे जिन्होंने 553 रियासतों एवं राजे रजवाड़ों को एक किया था. आज जो भारत हम देख रहे हैं उसका नींव सरदार साहब ने रखी थी. सालों तक उनके योगदान को भुलाए रखा गया. उन्हें 'भारत रत्न' से वंचित रखा गया. लेकिन प्रधानमंत्री मोदी ने गुजरात के केवड़िया में भव्य मूर्ति बनाकर उन्हें सम्मानित किया. मन की बात' कार्यक्रम में पीएम मोदी ने युवाओं का आह्वान किया. आज हम एकता दौड़ के माध्यम से भारत को मजबूत करने का संकल्प लें.

युवाओं में दिखा भारी उत्साह (SOURCE: ETV BHARAT)
भारत को विकसित भारत बनाने का संकल्प लें,. 2047 में भारत को पूर्ण विकसित बनाने का संकल्प लें. 8 हज़ार से ज़्यादा लोग एकता दौड़ में शामिल होने पहुंचे हैं. इसमें किशोर भी हैं, युवा भी हैं मै सबको बधाई देता हूं. अमित शाह ने ये भी कहा कि ये एकता दौड़ भारत का संकल्प नहीं, विकसित भारत का संकल्प है. 2047 में पूर्ण विकसित भारत का संकल्प पीएम ने रखा है. भारत एक मजबूत राष्ट्र बनकर दुनिया के सामने खड़ा है.
बड़ी तादाद में लोग हुए शामिल (SOURCE: ETV BHARAT)

इस एकता दौड़ में दिल्ली एनसीआर के युवा अलग-अलग जगह से पहुंचे. हर वर्ग के लोगों ने इस एकता दौड़ में हिस्सा लिया. खास तौर पर पैरामिलिट्री फोर्स, दिल्ली पुलिस के जवानों ने भी इस एकता दौड़ में हिस्सा लिया. मेजर ध्यानचंद स्टेडियम से ये एकता की दौड़ शुरू हुई. इस अवसर पर दौड़ में शामिल हुए युवाओं में जोश दिखाई दिया.

ये भी पढ़ें-पीएम मोदी आज 12,850 करोड़ रुपये की स्वास्थ्य देखभाल परियोजनाओं की देंगे सौगात

ये भी पढ़ें-दिल्ली सरकार ने तीन IAS और 29 दानिक्स अधिकारियों के किए तबादले, देखें लिस्ट

For All Latest Updates

ABOUT THE AUTHOR

...view details