धनबादः अवैध बालू के कारोबार में शामिल माफियाओं का मनोबल बढ़ा हुआ नजर आ रहा है. इसका अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि खनन विभाग के अधिकारियों को भी वे नहीं बख्श रहे हैं. खनन विभाग के अधिकारी पुलिस के साथ अवैध बालू के कारोबार पर अंकुश लगाने के लिए जब छापेमारी के लिए पहुंचते हैं तो उनके ऊपर जानलेवा हमला कर दिया जाता है. यही नहीं खनन विभाग के अधिकारियों के वाहनों को भी क्षतिग्रस्त कर दिया जा रहा है.
कुछ दिन पहले गोविंदपुर सीओ छापेमारी के लिए पहुंचे थे. उनकी भी बालू माफियाओं ने पिटाई की थी. जिसे लेकर मामला भी दर्ज हुआ था. गुरुवार को एक बार फिर से खनन विभाग के अधिकारियों के ऊपर बालू माफियाओं के द्वारा हमला किया गया है. खनन विभाग के अधिकारी ने मामले को लेकर पुलिस से लिखित शिकायत भी की है.
दरअसल, खनन विभाग की टीम गुरुवार को सदर थाना क्षेत्र के हीरापुर में बालू लोड चार वाहनों को छापेमारी के दौरान जब्त किया. इसके बाद सरायढेला के थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के समीप बालू लोड दो 407 वाहनों को पुलिस पकड़ी थी. इस दौरान 7 से 8 लोगों ने पुलिस के सामने ही खनन विभाग के अधिकारियों पर हमला कर दिया. इसके साथ ही वाहन भी क्षतिग्रस्त कर डाला. खनन विभाग के अधिकारी के द्वारा मामले की लिखित शिकायत पुलिस से की गई है.
खनन विभाग के इंस्पेक्टर विनोद प्रमाणिक ने बताया कि सरायढेला थाना क्षेत्र के गोल बिल्डिंग के पास उनकी टीम छापेमारी के लिए गई थी. बालू लोड ट्रक वहां पकड़े जाने के दौरान कुछ लोग मौके पर पहुंचे. इनके द्वारा जबरन गाड़ी छुड़ा लिया गया. यही नहीं लोगों ने टीम के अधिकारियों के ऊपर हमला भी कर दिया. उन लोगों ने वाहन क्षतिग्रस्त कर डाला और बालू लोड दोनों वाहन लेकर मौके से फरार हो गए.