झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

घाटशिला के सुरदा माइंस में फिर से खनन शुरू, 100 करोड़ की राजस्व की होगी प्राप्ति - Mining Started in Surda Mines - MINING STARTED IN SURDA MINES

घाटशिला के सुरदा माइंस फिर से खनन शुरू हो गया है. केंद्रीय मंत्री ने इसका उद्घाटन किया. इससे 100 करोड़ की राजस्व की प्राप्ति होगी.

Mining started again at Surda Copper Mines in Ghatshila
केंद्रीय मंत्री के साथ अन्य (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Oct 5, 2024, 4:46 PM IST

घाटशिलाः अनुमंडल स्थित हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड मुसाबनी सुरदा माइंस का उद्घाटन किया गया. मजदूरों के विरोध के बीच केंद्रीय मंत्री सतीश चंद्र दुबे और झारखंड सरकार के मंत्री रामदास सोरेन ने इसका उद्घाटन किया. इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग भी मौजूद थे.

केंद्रीय मंत्री ने सभा स्थल पहुंचने पर सबसे पहले कंपनी के पदाधिकारी के साथ पौधारोपण किया. इसके बाद सभा को संबोधित करते हुए कहा कि तांबे के मामले में देश की आत्मनिर्भरता की दिशा में यह एक महत्वपूर्ण कदम है. इससे विभिन्न करों के रूप में 100 करोड़ रूपये से अधिक राजस्व की प्राप्ति होगी. सुरदा खान से उत्पादन प्रारम्भ होने से भारी संख्या में स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा. भविष्य में सुरदा खान की क्षमता को 0.4 मिलियन टन से बढ़ा कर 0.9 मिलियन टन प्रति वर्ष किया जाएगा.

झारखण्ड सरकार ने दिनांक 6 जनवरी, 2022 को 20 वर्षों के लिए सुरदा खदान के लीज की अनुमति प्रदान की थी. कुछ तकनीकी एवं वैधानिक खामियों के कारण सुरदा खदान से उत्पादन प्रारम्भ नहीं हो सका. अंततः कंपनी पदाधिकारियों द्वारा उन सभी तकनीकी और वैधानिक खामियों को दूर किया गया. 29 अगस्त, 2024 को झारखंड कैबिनेट की बैठक में माइनिंग लीज का प्रस्ताव पारित कर दिया गया.

तत्पश्चात झारखंड के खनन एवं भूगर्भ विभाग द्वारा 06 सितंबर, 2024 को 20 वर्षों के लीज विस्तार के लिए पत्र जारी किया गया और दिनांक 26 सितंबर, 2024 को लीज डीड निष्पादित हो गया एवं 28 सितंबर को लीज रजिस्टर हो गई. इसके साथ ही झारखंड कैबिनेट ने दिनांक 20.09.2024 को हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड के राखा एवं केंदाडीह खदानों के लीज विस्तारीकरण का प्रस्ताव भी पारित कर दिया है.

जल्द ही कंपनी इन खदानों को प्रारंभ करने की दिशा में आगे बढ़ेगी और एक साल की अवधि के भीतर इन खदानों से उत्पादन प्रारम्भ हो जाएगा. जिससे आई.सी.सी. की अयस्क उत्पादन क्षमता में तीन गुणा बढ़ोत्तरी होगी. राखा और केन्दाडीह खदानों के चालु होने से लगभग 2000 स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष रोजगार की प्राप्ति होगी. अप्रत्यक्ष रूप से लगभग 10,000 स्थानीय लोग इससे लाभान्वित होंगे.

सुरदा खदान से उत्पादन शुरू होने से लगभग 1100 स्थानीय लोगों को प्रत्यक्ष और 5000 लोगों को अप्रत्यक्ष रूप से रोजगार प्राप्त होगा तथा जन कल्याण और सीएसआर गतिविधियों में बढ़ोतरी होगी. हिंदुस्तान कॉपर लिमिटेड द्वारा खनन कार्यों के लिए वर्ष 2024-25 के दौरान 50 करोड़ का पूंजीगत निवेश किया जाएगा.- घनश्याम शर्मा, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, हिन्दुस्तान कॉपर लिमिटेड

मंत्री के आगमन को लेकर सुरक्षा की कमान मुसाबनी डीएसपी संदीप भगत ने संभाल रखी थी. सुरदा खान से लेकर सभा स्थल तक पुलिस बल को तैनात किया गया था, ताकि किसी भी तरह की अप्रि घटना ना हो. वहीं उद्घाटन के दौरार मजदूरों ने विरोध भी जताया. मजदूरों का कहना है कि सभी मजदूरों को नियमित रोजगार मिले और सभी सुविधाएं भी मिलनी चाहिए. कच्चा माल लदे ट्रक को मजदूरों ने रोका. इसके चलते केंद्रीय मंत्री की गाड़ी कुछ देर तक जाम में फंसी रही.

ये भी पढ़ेंः

गिरिडीह कोलियरी के बहुरेंगे दिन, इस एक्ट से शुरू होगा कोयला का उत्पादन, बैठक में लिया गया निर्णय - Giridih Colliery

जिस वैध खदान में मिला था विस्फोटक, उस माइंस की कई कहानियां, पहले भी यहां हो चुका है हादसा - Illegal explosives in mines



ABOUT THE AUTHOR

...view details