हरियाणा

haryana

ETV Bharat / state

हरियाणा में माइनिंग ऑफिसर और असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के हुए इंटरव्यू, 20 पदों पर होनी है नियुक्ति - Mining Engineer Interview - MINING ENGINEER INTERVIEW

Assistant Mining Engineer Interview: हरियाणा के माइंस एंड जियोलॉजी विभाग में ग्रुप-बी के तहत माइनिंग ऑफिसर और असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के पदों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है.

Assistant Mining Engineer Interview
Assistant Mining Engineer Interview

By ETV Bharat Haryana Team

Published : Mar 30, 2024, 7:26 AM IST

चंडीगढ़: हरियाणा के माइंस एंड जियोलॉजी विभाग में विज्ञापन संख्या 08/2023 और 09/2023, ग्रुप-बी के तहत माइनिंग ऑफिसर और असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर के पदों के लिए इंटरव्यू प्रक्रिया को पूरा कर लिया गया है. ये साक्षात्कार उन उम्मीदवारों का लिया गया है, जो 22 अक्टूबर 2023 को आयोजित किए गए सब्जेक्ट नॉलेज टेस्ट में योग्य रहे थे.

एचपीएससी कार्यालय में इंटरव्यू: सभी योग्य उम्मीदवारों का इंटरव्यू 28 मार्च को पंचकूला सेक्टर-4 स्थित एचपीएससी, कमीशन कार्यालय, ब्लॉक-बी, पेज नंबर 1-10 में लिया गया. माइनिंग ऑफिसर (ग्रुप-बी) के कुल 15 पदों के लिए इंटरव्यू लिए गए. जबकि असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर (ग्रुप-बी) के पांच पदों के लिए भी 28 मार्च को ही साक्षात्कार लिए गए थे.

इनका लिया गया इंटरव्यू: माइनिंग ऑफिसर (ग्रुप-बी) पद के योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर 1001, 1007, 1008, 1010, 1011, 1018, 1020, 1023, 1024, 1025, 1028, 1029, 1030, 1033, 1034. असिस्टेंट माइनिंग इंजीनियर (ग्रुप-बी) पद के योग्य उम्मीदवारों के रोल नंबर 1024, 1025, 1030, 1033, 1034.

मूल दस्तावेज/प्रमाणपत्रों के साथ पहुंचे उम्मीदवार: साक्षात्कार के दिन सभी योग्य उम्मीदवार अपने ऑनलाइन किए गए दावों के समर्थन में सभी मूल दस्तावेजों/प्रमाण पत्रों के साथ पहुंचे. इसके चलते साक्षात्कार से पहले उनकी पात्रता/योग्यता को समायोजित/फैसला लिया गया. इसके बाद योग्य उम्मीदवारों के इंटरव्यू लिए गए. इससे पहले सभी योग्य उम्मीदवारों को उनके द्वारा दिए गए ई-मेल के माध्यम से ही सूचना दी गई. इसके अलावा कमीशन द्वारा इंटरव्यू के लिए डाक से कोई पत्र या किसी अन्य माध्यम से कोई सूचना नहीं दी गई. इस बारे पहले ही सूचित किया जा चुका था.

ये भी पढ़ें- पुलिस कांस्टेबल पद के लिए इस राज्य में निकली 17 हजार से ज्यादा की वैकेंसी, जानें आवेदन करने की अंतिम तिथि - maharashtra police recruitment 2024

ABOUT THE AUTHOR

...view details