गया : बिहार के गया में पुलिस और एसटीएफ ने मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया है. भारी मात्रा में हथियारों की बरमादगी हुई है. मामले में पुलिस ने तीन लोगों को गिरफ्तार भी किया है. गिरफ्तार आरोपियों से लगातार पूछताछ की जा रही है.
गया में तीन हथियार तस्कर गिरफ्तार :दरअसल, गया एसएसपी को सूचना मिली कि हथियारों की खरीद-बिक्री की जा रही है. गुप्त सूचना के आधार पर विशेष टीम का गठन कर चाकंद थाना अन्तर्गत चातरघाट कब्रिस्तान के समीप छापेमारी की गई. जिसमें तीन हथियार तस्करों को गिरफ्तार किया गया.
दबोचा गया अरमान, गोल्डन और विपिन :बताया जाता है कि पुलिस को देखकर तस्करों ने भागने की कोशिश की. हालांकि सभी को दबोच लिया गया. गिरफ्तार तस्करों की पहचान मोहम्मद अरमान, मोहम्मद गोल्डन और विपिन विश्वकर्मा के रूप में हुई है. पुलिस गिरफ्त में आए तीनों आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि हमलोग अबगिला में अवैध मिनी गन फैक्ट्री चलाते हैं. आज हथियारों की सप्लाई के लिए यहां पहुंचे थे.
भारी मात्रा में हथियारों की बरामदगी :इसके बाद विपिन विश्वकर्मा की निशानदेही पर मुफस्सिल थाना अन्तर्गत अबगिला गांव में छापेमारी की गयी. इस छापेमारी में विपिन विश्वकर्मा के घरसे 1 देसी कट्टा, 1 अर्धनिर्मित देसी कट्टा, 1 ग्राइडर मशीन, 1 मिनी गन फैक्ट्री में उपयोग होने वाला Hand vice मशीन बरामद हुआ. मोहम्मद अरमान की निशानदेही पर उसके घर चाकंद थानान्तर्गत चातरघाट के पास छापेमारी हुई. उसके घर से 1 एक नाली देसी बंदूक, 66 पीस 12 बोर के कारतूस, एवं 190 गोली (.315 बोर) बरामद हुए.
''पकड़ाये तीनों अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास खंगाला जा रहा है. इस कांड में संलिप्त अन्य अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी का जा रही है.''-गया पुलिस
लगातार की जा रही कार्रवाई : दरअसल, बिहार में आए दिन कहीं ना कहीं एसटीएफ के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया जा रहा है. अगर हालिया दिनों की हम बात करें तो मुंगेर और लखीसराय में मिनी गन फैक्ट्री का खुलासा किया गया था. वहीं पटना के मसौढ़ी इलाके में भी एसटीएफ और पुलिस के द्वारा मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया गया था.