मुंगेर: लोकभा चुनाव को लेकर बिहार पुलिस एक्टिव हो गई है. पुलिस द्वारा लगातार अपराधियों के ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है. इस बीच मुंगेर में एसटीएफ और पुलिस ने संयुक्त रूप से कार्रवाई करते हुए 4 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया. पुलिस ने मौके से कई हथियार और जिंदा कारतूस बरामद किया.
जिले में पुलिस की सक्रियता बढ़ी:मिली जानकारी के अनुसार, अवैध हथियारों के बढ़ते डिमांड को देखते हुए जिले में पुलिस की सक्रियता काफी बढ़ गई है. अवैध हथियार निर्माण की गुप्त सूचना पर मुफस्सिल थाना क्षेत्र के तारापुर दियारा में एसटीएफ और जिला पुलिस ने संयुक्त रूप से छापेमारी कर 4 मिनी गन फैक्ट्री का उद्भेदन किया है. साथ ही मौके से 2 कारीगरों को भी गिरफ्तार किया है.
कई हथियार बरामद: पुलिस ने मौके से 4 बेस मशीन, 2 निर्मित पिस्तौल, 1 देशी कट्टा, 2 अर्द्धनिर्मित पिस्तौल, 3 जिंदा कारतूस के अलावा हथियार निर्माण में प्रयुक्त उपकरण भी बरामद किया है. वहीं, गिरफ्तार कारीगरों की पहचान दिलावरपुर निवासी मोहम्मद सादाब और मिर्जापुर बरदह निवासी मोहम्मद अनीष के रूप में की गई है.