मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर: मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर में रेत का अवैध उत्खनन धड़ल्ले से जारी है. इसे रोकने के लिए खनिज विभाग और जिला प्रशासन ने कमर कस लिया है. रविवार को खनिज विभाग और मनेंद्रगढ़ पुलिस ने रेत उत्खनन और परिवहन करने वालों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. हसदो नदी से ट्रैक्टर के जरिए रेत की ढुलाई की जा रही थी जिसे लेकर कलेक्टर ने खनिज विभाग को कार्रवाई के लिए निर्देशित किया.
सात ट्रैक्टर किए गए जब्त: रेत के अवैध परिवहन में लगे सात ट्रैक्टर को खनिज विभाग और पुलिस ने सीज किया. हसदो नदी से यहां लगातार रेत का परिवहन और उत्खनन किया जा रहा है. यह कार्रवाई मनेंद्रगढ़ चिरमिरी भरतपुर जिला प्रशासन ने छत्तीसगढ़ गौण खनिज अधिनियम 2015 के तहत की है. खनिज विभाग और जिला प्रशासन का कहना है कि बीते कई दिनों से शिकायत मिल रही थी कि यहां लगातार धड़ल्ले से रेत का परिवहन किया जा रहा है. जिस पर यह कार्रवाई की गई है. यह कार्रवाई अवैध रेत उत्खनन और परिवहन दोनों को लेकर हुई है.