बिहार

bihar

ETV Bharat / state

मिलर हाई स्कूल मैदान बुकिंग विवाद बोले, अशोक चौधरी- 'जिन लोगों ने अलॉटमेंट किया, उनकी है गलती' - पटना मिलर स्कूल मैदान

Karpuri Thakur Jayanti 24 जनवरी को जननायक कर्पूरी ठाकुर का 100 वां जयंती समारोह मनाया जाना है. सभी पार्टी कर्पूरी ठाकुर की जन्मशताब्दी मनाने की तैयारी कर रही है. भाजपा ने भी कर्पूरी जयंती मनाने का निर्णय किया है. मिलर हाईस्कूल का मैदान कार्यक्रम के लिए बुक कराया. लेकिन, अब पता चल रहा है कि आवंटित मैदान में जदयू ने कथित रूप से पेंच फंसा दिया है. इस पर जदयू ने सफाई दी है. पढ़ें, विस्तार से.

अशोक चौधरी
अशोक चौधरी

By ETV Bharat Bihar Team

Published : Jan 21, 2024, 4:43 PM IST

अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री.

पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री कर्पूरी ठाकुर की जन्म शताब्दी 24 जनवरी को मनायी जाएगी. भारतीय जनता पार्टी ने मिलर हाई स्कूल के मैदान को कर्पूरी जयंती कार्यक्रम स्थल के रूप में बुक कराया था. 24 जनवरी को कार्यक्रम का आयोजन होना है. 23 जनवरी के दिन मिलर स्कूल मैदान को जदयू ने बुक करा लिया है. ऐसे में भारतीय जनता पार्टी की चिंता बढ़ गई है. पार्टी का करना है कि भाजपा के कार्यक्रम को बाधित करने के लिए नीतीश सरकार ने इस तरीके का काम किया है. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने इस पर सफाई दी है.

"हम लोगों ने 23 तारीख अलॉटमेंट लिया है. जिन लोगों ने अलॉटमेंट किया है उनकी गलती है. 23 तारीख को भी कर दिया और 24 को भी कर दिया. हम लोगों की गलती इतनी हो गई की 23 तारीख को जब अलॉट कराए थे तो 24 का भी करवा लेना चाहिए था. 23 तारीख की रात में लोग आएंगे तो कैसे हटाएंगे उन्हें. भाजपा के लोग कहीं और कार्यक्रम कर ले. पॉलिटिकल पार्टियों के साथ हम लोगों का ऐसा रिश्ता नहीं है कि हम उनका कार्यक्रम रोकना चाहते हैं."- अशोक चौधरी, भवन निर्माण मंत्री

सीएम की नाराजगी नहींः आरजेडी कोटा के तीन मंत्रियों के विभाग बदले जाने को लेकर अशोक चौधरी ने इसे राजद का अंदरूनी मामला बताया. उन्होंने इसे राजद का निर्णय बताया. अशोक चौधरी ने कहा कि राजद कोटे के मंत्री हैं. सीएम की नाराजगी की कोई बात नहीं है. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद यादव और तेजस्वी यादव मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मिलने गये थे. आप लोग भी जोड़ घटाव कीजिए.


गिरिराज सिंह देंगे सर्टिफिकेटः केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के एक बयान पर भड़कते हुए अशोक चौधरी ने कहा कि वह भरपेट मांस खाते हैं. उतना ही बड़ा रुद्राक्ष और टीका लगा लेते हैं और उतना बड़ा तिरुपुर लगा लेते हैं और समझते हैं सबसे बड़ा शिव भक्त और राम भक्त. भवन निर्माण मंत्री अशोक चौधरी ने कहा कि अब गिरिराज सिंह, नीतीश कुमार का सर्टिफिकेट बांटेंगे.

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी जयंती के बहाने अति पिछड़ा वोट बैंक पर JDU की नजर, भीम संसद से अधिक भीड़ जुटाने की तैयारी

इसे भी पढ़ेंः कर्पूरी ठाकुर का सच्चा वारिस घोषित करने की होड़, बीजेपी और राजद ने एक दूसरे को बताया पिछड़ा विरोधी

ABOUT THE AUTHOR

...view details