उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मिल्कीपुर उपचुनाव से पहले सपा को बड़ा झटका, ब्लॉक प्रमुख के साथ 36 ग्राम प्रधान बीजेपी में शामिल - AYODHYA NEWS

इस दौरान प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री सतीश शर्मा, मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं विधायक रामचंद्र यादव भी रहे मौजूद.

बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान भाजपा में शामिल
बड़ी संख्या में ग्राम प्रधान भाजपा में शामिल (Photo credit: ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Jan 25, 2025, 10:47 PM IST

अयोध्या : मिल्कीपुर उपचुनाव को लेकर सियासी घमासान चल रहा है. समाजवादी पार्टी को उपचुनाव से पहले बड़ा झटका लगा है. सपा के पूर्व ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने करीब 36 ग्राम प्रधान के साथ भाजपा का दामन थाम लिया है. वहीं इस मौके पर प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों ने आज भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. हम उनके विश्वास को आगे बढ़ाएंगे.

भाजपा की ओर से जारी की गई सूची के मुताबिक, ग्राम प्रधानों में प्रधान कद्नपुर कांशीराम यादव, प्रधान रनापुर धर्मपाल यादव, प्रधान अछोरा शिव कुमार यादव, प्रधान निमड़ी साईं चरण यादव, प्रधान खड़भड़िया ओम प्रकाश यादव, प्रधान भिटारी उदय भान यादव, प्रधान पलिया प्रताप शाह आलोक यादव, प्रधान सराज मजरा राकेश यादव, प्रधान देवगिरी शोभनाथ यादव, प्रधान आदिलपुर शिव कुमार यादव, प्रधान मलेथू बुजुर्ग गया दत्त यादव, प्रधान नियामतपुर चंद्रशेखर यादव, प्रधान उरुवा वैश्य केशव राज यादव, प्रधान सेधूतारा प्रिंस यादव, पंचायत रामपुर जोहन प्रधान प्रतिनिधि बब्लू यादव, प्रधान सोहावल सलोनी श्याम सुंदर यादव समेत अन्य लोग भाजपा में शामिल हुए. इस दौरान प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही, मंत्री सतीश शर्मा, मंत्री गिरीश चंद्र यादव एवं विधायक रामचंद्र यादव भी मौजूद रहे. चुनाव प्रचार कर रहे सपा के सांसद आरके चौधरी ने कहा कि मिल्कीपुर की जनता समाजवादी पार्टी के साथ है और 5 फरवरी को समाजवादी पार्टी के उम्मीदवार अजीत प्रसाद के पक्ष में मतदान कर भारी मतों से विजयी बनाएगी.

भाजपा में शामिल हुए ब्लाक प्रमुख कमलेश यादव ने कहा कि भाजपा को भारी मतों से विजयी बनाने का संकल्प लिया है. उन्होंने कहा कि बीते हम लोग भाजपा के साथ हैं. वहीं भाजपा के उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने दावा किया कि आज पूरा मिल्कीपुर भारतीय जनता पार्टी के साथ है, यहां की जनता भाजपा पर विश्वास जाता रही है. यहां के किसान, व्यापारी, शिक्षक अन्य सभी वर्ग के लोग एकजुट होकर मतदान करेंगे. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के हाथों को मजबूत करेंगे.

प्रभारी मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने कहा कि सभी ग्राम प्रधानों ने आज भारतीय जनता पार्टी पर विश्वास जताया है. हम उनके विश्वास को आगे बढ़ाएंगे. इस चुनाव में सभी ग्राम प्रधानों ने भाजपा को विजयी दिलाने का संकल्प लिया है. इस चुनाव में सभी लोग भाजपा के हाथों को मजबूत करेंगे. भाजपा हमेशा आपके साथ रहेगी.

यह भी पढ़ें : मिल्कीपुर उपचुनाव; सीएम योगी बोले- मोईद खान के भक्तों को चुनाव नहीं जिताना, देख सपाई-बिटिया घबराई - AYODHYA NEWS

ABOUT THE AUTHOR

...view details