अयोध्या: समाजवादी पार्टी के बाद भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी ने मिल्कीपुर विधानसभा उपचुनाव के लिए चंद्रभानु पासवान ने शुक्रवार को कलेक्ट्रेट पहुंचकर अपना नामांकन दाखिल किया. नामांकन के दौरान भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह चौहान सहित योगी सरकार के 6 मंत्री मौजूद रहे.
मिल्कीपुर उपचुनाव: 6 मंत्रियों के काफिले के साथ भाजपा उम्मीदवार चंद्रभानु पासवान ने किया नामांकन - MILKIPUR BY ELECTION
योगी सरकार ने मीडिया से बातचीत में समाजवादी पार्टी पर साधा निशाना, मिल्कीपुर में भारी वोटों से जीतने का किया दावा
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 16, 2025, 6:19 PM IST
इसके पहले मंत्रियों का काफिला मिल्कीपुर विधानसभा क्षेत्र पहुंचा, जहां एक जनसभा को संबोधित किया. जनसभा में प्रदेश के जल शक्ति मंत्री स्वतंत्र देव सिंह, कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही, सहकारिता मंत्री जीपीएस राठौर, खेल मंत्री गिरीश चंद्र यादव, खाद्य एवं रसद राज्य मंत्री सतीश शर्मा, आयुष मंत्री दयाशंकर मिश्र दयालु शामिल हुए. प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र सिंह ने क्षेत्रवासियों को चंद्रभानु पासवान का समर्थन में वोट मांगा.