पटना : बिहार के सभी 38 जिलों में जोरदारबारिश की अलर्ट है. ऐसे में पूर्वी बिहार को छोड़कर शेष बिहार में अतिभारी बारिश होगी. यह शनिवार सुबह 8:30 बजे तक की स्थिति होगी. वहीं मौसम विभाग ने पश्चिम चंपारण, सारण, मुजफ्फरपुर और दरभंगा के लिए यलो अलर्ट जारी किया है. यहां पर इस दौरान अगले 3 घंटे के अंदर जोरदार बारिश की संभावना बन रही है.
सावधान आधी रात को मूसलाधार बारिश : मौसम विभाग की मानें तो पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, कैमूर, रोहतास, अरवल, गया, नालंदा, जहानाबाद, शेखपुरा, लखीसराय, जमुई, बेगूसराय, खगड़िया, भागलपुर, मुंगेर और बांका में 75 से 100 फीसदी तक बारिश होगी.
ठनका गिरने की भी चेतावनी : वहीं बिहार के किशनगंज, अररिया, सुपौल, मधुबनी, सीतामढञी, शिवहर, मुजफ्फरपुर, वैशाली, समस्तीपुर, सहरसा, मधेपुरा, पूर्णिया और कटिहार में 50 से 75 फीसदी तक बारिश का अनुमान है. इन इलाकों में वज्रपात की भी चेतावनी है.
कल सुबह से इन जिलों में होगी घनघोर बारिश : जबकि 23 की सुबह 8.30 बजे के बाद पश्चिम चंपारण, गोपालगंज, सिवान, सारण, बक्सर, भोजपुर, पटना, अरवल, औरंगाबाद, नवादा, नालंदा, बेगूसराय, लखीसराय, शेखपुरा, मुंगेर और भागलपुर में यलो अलर्ट है जबकि पूर्वी चंपारण, कैमूर, रोहतास, जमुई, बांका में अति भारी वर्षा होगी. इन जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट है. शेष जिलों के लिए कोई चेतावनी नहीं है.
ये भी पढ़ें-