हरिद्वार: चारधाम यात्रा रजिस्ट्रेशन कराने के लिए बिचौलिये भी अब सक्रिय हो गए हैं. इसको लेकर इन दिनों एक वीडियो वायरल हो रहा है. वायरल हो रहे इस वीडियो में एक शख्स दूसरे राज्यों से आए चारधाम यात्रियों से रजिस्ट्रेशन के एवज में 700 प्रति यात्री की मांग कर रहा है. वीडियो में शख्स दावा करता हुआ नजर आ रहा है कि चारधाम रजिस्ट्रेशन साइट पर कुछ कर्मचारियों से उसकी साठ गांठ है, इसलिए वह आसानी से यात्रियों का रजिस्ट्रेशन करवा सकता है.
चार धाम यात्रा रजिस्ट्रेशन में दलाली और साठ गांठ का मामला सामने आने पर स्थानीय ट्रैवल कारोबारियों में नाराजगी है. उन्होंने पर्यटन विभाग और प्रशासन से इसको लेकर कार्रवाई करने की मांग की है. वहीं हरिद्वार के एसपी सिटी स्वतंत्र कुमार ने वायरल वीडियो के आधार पर जांच करने और फिर सख्त कार्रवाई करने की बात कही. इतना ही नहीं उन्होंने लोगों से सावधानीपूर्वक रजिस्ट्रेशन कराने की अपील भी की है. उन्होंने कहा प्रशासन ने रजिस्ट्रेशन की उचित व्यवस्था की है. चारधाम के लिए निशुल्क रजिस्ट्रेशन हो रहे हैं. उन्होंने चारधाम यात्रियों से किसी के बहकावे में न आने की अपील की है.