उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

दो दिन पहले होटल में मिले अधेड़ प्रेमी युगल, अब जंगल में मिली लाश, हत्या और आत्महत्या के एंगल में उलझी पुलिस - LOVER COUPLE DIED RAMNAGAR

नैनीताल जिले की रामनगर में अधेड़ उम्र के दो व्यक्तियों की मौत हो गई. दोनों का आपस में प्रेम प्रसंग चल रहा था.

ramnagar
घटना स्थल की तस्वीर. (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Feb 6, 2025, 5:58 PM IST

Updated : Feb 6, 2025, 7:25 PM IST

रामनगर: नैनीताल जिले की रामनगर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार 6 फरवरी को दो शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई. मामले की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सबसे पहले आसपास के लोगों से पूछताछ की और शवों को कब्जे में लेकर आगे की कार्रवाई शुरू की.

रामनगर कोतवाली के प्रभारी अरुण कुमार सैनी ने बताया कि रामनगर के ग्राम कारगिल पटरानी निवासी 55 वर्षीय वीना का शव घर से कुछ ही दूरी पर जंगल में झाड़ियों में मिला है, जबकि 42 साल के सुरेश का शव उसके घर से ही बरामद हुआ है. पुलिस के मुताबिक वीना का शव जहां संदिग्ध परिस्थितियों में मिला है. वहीं सुरेश के आत्महत्या करने की आशंका जताई जा रही है.

अधेड़ प्रेमी युगल की मिली लाश. (ETV Bharat)

पुलिस ने बताया कि वीना और सुरेश बुधवार रात को रामनगर के एक होटल में रुके थे. ऐसे लग रहा है कि वहीं पर दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ होगा. उसके बाद ही शायद कुछ ऐसा हुआ कि सुरेश ने आत्महत्या कर ली. और वीना की भी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई.

पुलिस ने बताया कि दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है. पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के सही कारणों का पता चल पाएगा. यह भी बताया जा रहा है कि वीना और सुरेश का करीब पिछले पांच साल से प्रेम प्रसंग चल रहा था. कुछ साल पहले ही सुरेश की तीसरी पत्नी की मौत हो गई थी.

कोतवाल ने बताया कि पूरे प्रकरण की जांच की जा रही है. जिस होटल में यह दोनों रुके थे, वहां के भी कर्मचारी से पूछताछ करने के साथ ही सीसीटीवी कैमरे की फुटेज खंगाली जा रही है.

पढ़ें---

Last Updated : Feb 6, 2025, 7:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details