नूंह:सुशासन दिवस के अवसर पर नूंह में आयोजित जिला स्तरीय कार्यक्रम में कैबिनेट मंत्री राव नरबीर सिंह ने शिरकत की. इस दौरान उन्होंने पूर्व पीएम दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी की तस्वीर पर श्रद्धा सुमन अर्पित किए. उन्होंने कहा कि आज दिवंगत अटल बिहारी वाजपेयी और पंडित मदन मोहन मालवीय का जन्म दिवस है. इस अवसर पर मैं उन्हें शत-शत नमन करता हूं.
मेवात में बने औद्योगिक टाउनशिप : राव नरबीर सिंह ने कहा कि "मेवात में सबसे बड़ा रोजगार पहाड़ों का था. सुप्रीम कोर्ट ने इन पर प्रतिबंध लगा दिया, जिससे आम आदमी बेरोजगार हो गया और दूसरी लाइन पर चलने लग गया. मैं उद्योग मंत्री के नाते मेवात में जितना रोजगार दे सकता हूं, उतनी कोशिश करूंगा. मैंने डीसी नूंह और यहां के स्थानीय नेताओं को कहा है कि ऐसी जगह का चयन करो, जहां औद्योगिक टाउनशिप 1, 2, 3 या जितने भी बना सके, आने वाले समय में बनाया जाए. ताकी आने वाली नस्लों को रोजगार मिल सके. मेवात में जो जमीन उपजाऊ नहीं है, पानी की कमी है, उन जगहों पर कलस्टर बनाया जाए. उन जगहों पर इंडस्ट्रियल टाउनशिप बनाया जाए. मंत्री रहते हुए मेरा भरसक प्रयास रहेगा कि मेवात में गरीबी दूर हो और रोजगार बढ़े."