नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में मेट्रो यात्रा एक सुगम और सरल माध्यम है. लेकिन कभी-कभी तकनीकी खराबी के कारण यात्रियों को असुविधाओं का सामना करना पड़ता है. ऐसा ही कुछ नजारा सोमवार को दिल्ली मेट्रो की येलो लाइन पर देखने पर को मिला. सुबह से यात्रा सेवा बाधित होने के कारण मेट्रो पर यात्रियों का जमावड़ा लग गया.
डीएमआरसी से मिली जानकारी के मुताबिक, हैदरपुर बादली मोड़ और जहांगीरपुरी मेट्रो स्टेशन के बीच सिग्नलिंग केबलों में समस्या आने से येलो लाइन (समयपुर बादली से मिलेनियम सिटी सेंटर, गुरुग्राम) पर ट्रेन सेवाओं को सुबह से नियंत्रित करने का प्रयास किया जा रहा है. कुछ शरारती तत्वों ने सिग्नलिंग केबलों को नुकसान पहुंचाया है.
DMRC ने आगे लिखा है कि बाधित सेवा को राजस्व सेवा बंद होने के बाद रात के समय आवश्यक मरम्मत के साथ ठीक किया जाएगा. दरअसल, दिन में मरम्मत कार्य करने से अन्य यात्रियों को असुविधा होगी. बता दें, येलो लाइन की मेट्रो में सबसे अधिक यात्री सफर करते हैं. इस वजह से येलो लाइन की मेट्रो में प्रतिदिन पैसेंजर जर्नी करीब 18-20 लाख होती है.