राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

हाय रे भविष्यवाणी ! भारी बारिश की चेतावनी लेकिन एक बूंद भी नहीं गिरा, सोशल मीडिया पर बन रहे मीम्स - Weather Forecast - WEATHER FORECAST

Memes on Meteorological Department Prediction, मौसम विभाग ने कोटा संभाग में भारी बारिश की चेतावनी दी थी. इसी को देखते हुए जिला प्रशासन ने मंगलवार को निजी और सरकारी विद्यालयों में अवकाश घोषित कर दिया था. हालांकि, आज पूरे दिन कोई बारिश कोटा में नहीं हुई है, जबकि बारां, बूंदी व झालावाड़ जिलों में भी बूंदाबांदी के अलावा कुछ नहीं हुआ है. ऐसी भविष्यवाणी को लेकर सोशल मीडिया पर लोग मीम्स शेयर कर रहे हैं.

Kota Weather Forecast
कोटा में दिन भर निकली धूप (ETV Bharat Kota)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Aug 13, 2024, 8:43 PM IST

कोटा :मौसम विभाग ने कोटा संभाग में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन हुआ इसके उलट. मंगलवार को पूरे दिन कोई बारिश कोटा में नहीं हुई और दिनभर धूप निकाली. इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जहां पर भीषण बारिश यानी 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई थी, उसकी जगह पर मौसम विभाग के जारी आंकड़े के अनुसार आज सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक शून्य बारिश रिकॉर्ड की गई है.

जबकि सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटे में 1.8 एमएम बारिश हुई है और उसके भी बीते 24 घंटे में 1.3 एमएम बारिश हुई है. बीते दो दिनों में महज 3.1 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जबकि 12 और 13 अगस्त को ही भीषण बारिश की चेतावनी जारी हुई थी. वहीं, इस पूरे सीजन में अब तक 830 एमएम बारिश कोटा में हो चुकी है, जबकि कोटा में करीब 700 एमएम के आसपास ही औसत बारिश होती है. इस हिसाब से अब तक 130 एमएम ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है.

दूसरी तरफ झालावाड़ और बूंदी जिले में जिले में भी कोई बारिश नहीं हुई है. बारां जिले के आंकड़े देखे जाएं तो बारां मुख्यालय पर केवल 7 एमएम बारिश दर्ज की गई है. वहीं, किशनगंज में सर्वाधिक 22 व अटरू में 9 एमएम है. शेष जगहों पर बारिश नहीं हुई है.

पढ़ें :प्रदेश में भारी बारिश, सीएम भजन लाल ने अधिकारियों की बैठक, प्रभावित क्षेत्र का किया दौरा - Heavy rain in the rajasthan

अधिकतम तापमान में 2.8 डिग्री का इजाफा : कोटा में दिन में तेज धूप निकलने के चलते न्यूनतम और अधिकतम तापमान दोनों में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. सोमवार को जहां पर न्यूनतम तापमान 30.2 डिग्री सेल्सियस था, इसमें 2.8 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी के बाद यह 33 डिग्री सेल्सियस रहा है. इसी तरह से न्यूनतम तापमान जहां पर सोमवार को 25.6 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया था, इसमें बढ़ोतरी के साथ यह 26.4 डिग्री सेल्सियस रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details