कोटा :मौसम विभाग ने कोटा संभाग में भारी बारिश की भविष्यवाणी की थी, लेकिन हुआ इसके उलट. मंगलवार को पूरे दिन कोई बारिश कोटा में नहीं हुई और दिनभर धूप निकाली. इसके चलते तापमान में बढ़ोतरी दर्ज की गई है. जहां पर भीषण बारिश यानी 200 मिलीमीटर से ज्यादा बारिश की चेतावनी दी गई थी, उसकी जगह पर मौसम विभाग के जारी आंकड़े के अनुसार आज सुबह 8:30 से शाम 5:30 तक शून्य बारिश रिकॉर्ड की गई है.
जबकि सुबह 8:30 बजे से बीते 24 घंटे में 1.8 एमएम बारिश हुई है और उसके भी बीते 24 घंटे में 1.3 एमएम बारिश हुई है. बीते दो दिनों में महज 3.1 एमएम बारिश दर्ज हुई है, जबकि 12 और 13 अगस्त को ही भीषण बारिश की चेतावनी जारी हुई थी. वहीं, इस पूरे सीजन में अब तक 830 एमएम बारिश कोटा में हो चुकी है, जबकि कोटा में करीब 700 एमएम के आसपास ही औसत बारिश होती है. इस हिसाब से अब तक 130 एमएम ज्यादा बारिश रिकार्ड की गई है.