शिमला:हिमाचल प्रदेश में गर्मी से राहत मिलने वाली है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कई हिस्सों में आगामी 6 दिनों तक बारिश होने को लेकर पूर्वानुमान जताया है. मौसम विभाग ने प्रदेश में 23 से 25 जून तक ऊंचाई वाले क्षेत्रों में बारिश होने का पूर्वानुमान लगाया है. वहीं, 26 जून से लेकर 28 जून तक प्रदेश की अधिकतर हिस्सों में राहत की बारिश हो सकती है.
बारिश की संभावना को देखते हुए मौसम विभाग ने हिमाचल के कई जिलों में येलो अलर्ट भी जारी किया है. इस दौरान कई हिस्सों में अंधड़ के साथ बारिश होने की आशंका जताई गई है. शनिवार को शिमला में हल्की बूंदाबांदी हुई, जिसे गर्मी से काफी हद तक राहत मिली है. बीते 24 घंटों के दौरान बारिश होने से अधिकतम तापमान में गिरावट आई है. औसत अधिकतम तापमान सामान्य से काफी नीचे रहा. इससे लोगों को गर्मी से कुछ राहत मिली है. बीते दिन मशोबरा में 36.0, जोत 11.0, डलहौजी 9.0, कुफरी 8.2, कंडाघाट 5.4 और कुकुमसेरी में 4.5 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई. वहीं, आगामी दिनों में भी बारिश होने को लेकर अलर्ट जारी किया गया है.