उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट, इस हफ्ते नहीं मिलेगी 'असमानी आफत' से राहत! मौसम विभाग ने दी चेतावनी - heavy rain in Uttarakhand - HEAVY RAIN IN UTTARAKHAND

उत्तराखंड में भारी बारिश की आशंका को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. मौसम विभाग की माने तो आगामी एक हफ्ते प्रदेश में भारी बारिश का दौर जारी रहेगा. वहीं भारी बारिश के कारण पहाड़ी इलाकों में लैंडस्लाइड की घटनाएं बढ़ सकती है.

uttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश का अलर्ट (ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Aug 5, 2024, 3:58 PM IST

देहरादून: उत्तराखंड को अभी बारिश से राहत मिलने के कोई आसार नजर नहीं आरहे है. मौसम विभाग ने एक बार फिर से प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. आज सोमवार पांच अगस्त को भी राजधानी देहरादून में दोपहर बाद से ही जमकर बारिश हो रही है.

मौसम विभाग ने देहरादून और बागेश्वर जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है. इसके अलावा कुछ इलाकों में भी तेज बारिश की आशंका जताई है. मौसम विभाग के अनुसार 6 अगस्त को प्रदेश के कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए है. प्रदेश में अगले एक हफ्ते तक बारिश को लेकर इसी तरह की स्थिति बनी रहेगी. यानी इस हफ्ते उत्तराखंड को बारिश से कोई खास राहत नहीं मिलेगी.

मौसम विभाग की अनुसार मंगलवार सात अगस्त को उत्तरकाशी, चमोली, बागेश्वर, रुद्रप्रयाग, देहरादून, टिहरी, पौड़ी और नैनीताल जिलों में सामान्य से अधिक वर्षा का अनुमान है. मौसम विभाग के निदेशक विक्रम सिंह के अनुसार पहाड़ों में हो रही बरसात की वजह से सॉइल की वाटर होल्डिंग कैपेसिटी सैचुरेशन पर पहुंच गई है, इसलिए आने वाले समय में पर्वतीय जिलों में बरसात से भूस्खलन या फ्लैश फ्लड की घटनाएं बढ़ सकती है.

उन्होंने मौसम के मिजाज को देखते हुए पहाड़ों विशेष कर उच्च हिमालयी क्षेत्रों में आवागमन करने वाले लोगों को सतर्क रहने की हिदायत दी है. इसके अलावा 6 तारीख से 1 सप्ताह तक बारिश में बढ़ोतरी होने की संभावनाओं को देखते हुए नदी नालों के आसपास रहने वाले लोगों को भी सतर्क रहने को कहा गया है, एक सप्ताह तक भारी बारिश को देखते हुए नदी नालों का जलस्तर के बढ़ने के भी आसार जताए गए हैं.

पढ़ें--

ABOUT THE AUTHOR

...view details