उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आज होगी मूसलाधार बारिश, तीन जिलों में रेड, 4 में ऑरेंज, 6 में येलो अलर्ट, यहां बंद रहेंगे स्कूल - Uttarakhand weather alert - UTTARAKHAND WEATHER ALERT

Uttarakhand Weather उत्तराखंड में आज जोरदार बारिश का रेड अलर्ट जारी हुआ है. मौसम विभाग ने राज्य के तीन जिलों में भारी से भारी बारिश होने का अनुमान लगाया है. ये तीनों जिले राज्य के कुमाऊं मंडल में है. चार जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है. 6 जिलों में येलो अलर्ट जारी है. Weather forecast

Uttarakhand Weather
उत्तराखंड मौसम समाचार (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jul 22, 2024, 6:44 AM IST

देहरादून: उत्तराखंड वासियों को आज मौसम से विशेष सतर्क रहने की जरूरत है. आज मौसम विभाग ने पूरे राज्य में जोरदार बारिश का अनुमान लगाया है. आज राज्य में भारी से भारी बारिश के तीन अलर्ट जारी किए गए हैं. तीन जिलों में के लिए रेड अलर्ट जारी है. 4 जिलों में ऑरेंट अलर्ट है. 6 जिलों में भारी से भारी बारिश का पीला अलर्ट जारी किया गया है.

राज्य के इन जिलों में जारी है रेड अलर्ट: मौसम वैज्ञानिकों ने उत्तराखंड के जिन तीन जिलों में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी किया है, वो तीनों कुमाऊं मंडल में हैं. चंपावत, नैनीताल और ऊधमसिंह नगर जिलों में बारिश का रेड अलर्ट जारी है. यानी इन तीन जिलों में भारी से भारी बारिश होगी. बादल गरजेंगे. बिजली चमकेगी. ऐसे में यहां के लोगों से अत्यधिक सावधानी बरतने को कहा गया है. अनावश्यक यात्रा से बचने की सलाह दी गई है.

इन जिलों में जारी है ऑरेंज अलर्ट:उत्तराखंड के चार जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. जिन जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी है, उनमें एक जिला गढ़वाल मंडल और तीन जिले कुमाऊं मंडल में आते हैं. गढ़वाल मंडल में पौड़ी गढ़वाल जिले में बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है. कुमाऊं मंडल के पिथौरागढ़, बागेश्वर और अल्मोड़ा जिलों में भारी से भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है.

इन जिलों में जारी है येलो अलर्ट:बाकी बचे छह जिलों में तीव्र से तीव्र बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. इनमें सभी 6 जिले गढ़वाल मंडल में पड़ते हैं. उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, टिहरी गढ़वाल, देहरादून और हरिद्वार जिलों में तीव्र से तीव्र बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है.

नैनीताल और चंपावत में स्कूल बंद:नैनीताल और चंपावत में भारी से भारी बारिश का रेड अलर्ट जारी होने से यहां प्रशासन ने पहली से 12वीं तक के सभी सरकारी और निजी विद्यालयों की आज छुट्टी घोषित की है. लोगों से बारिश में सावधान रहने की अपील की है. चंपावत में जलभराव से बचकर रहने को कहा गया है. आज इन जिलों में आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेंगे.
ये भी पढ़ें: नैनीताल, चंपावत जिले में बंद रहेंगे स्कूल, आंगनबाड़ी केंद्र भी नहीं खुलेंगे, आदेश जारी

ABOUT THE AUTHOR

...view details