देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहीं पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.
मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी:उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल एवं चंपावत जनपदों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का होने का पूर्वानुमान जताया है. टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर जिले में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.