उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में आफत बनकर बरसेंगे बदरा, राजधानी सहित कुमाऊं के दो जिलों के लिए येलो अलर्ट - Weather Alert in Uttarakhand

Weather Alert In Uttarakhand: प्रदेश में मौसम एक बार फिर करवट बदल सकता है. मौसम विभाग ने प्रदेश के कुछ जिलों में भारी बारिश होने की संभावना व्यक्त की गई है. साथ ही मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी कर लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

Weather Alert In Uttarakhand
उत्तराखंड में भारी बारिश का अंदेशा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Sep 9, 2024, 7:44 AM IST

Updated : Sep 9, 2024, 1:19 PM IST

देहरादून:उत्तराखंड में मौसम का मिजाज पल-पल बदल रहा है. वहीं पूरे प्रदेश में रुक-रुक कर बारिश हो रही है. जिससे जनजीवन प्रभावित हो रहा है. वहीं मौसम विभाग ने प्रदेश के कई जिलों में भारी बारिश का अंदेशा जताया है. भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने येलो अलर्ट भी जारी किया है. साथ ही लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

मौसम विभाग ने भारी बारिश का अलर्ट किया जारी:उत्तराखंड में मौसम विभाग ने राज्य के हरिद्वार, उत्तरकाशी, टिहरी, रुद्रप्रयाग और चमोली जनपदों के कुछ स्थानों में गरज के साथ बारिश होने की संभावना जताई है. मौसम विभाग ने देहरादून, नैनीताल एवं चंपावत जनपदों में कहीं कहीं आकाशीय बिजली चमकने के साथ भारी बारिश का होने का पूर्वानुमान जताया है. टिहरी, पौड़ी, बागेश्वर, पिथौरागढ़, अल्मोड़ा व उधम सिंह नगर जिले में गरज के साथ तेज बारिश हो सकती है, जिसको लेकर मौसम विभाग ने येलो अलर्ट जारी किया है. वहीं भारी बारिश को देखते हुए मौसम विभाग ने लोगों को सतर्क रहने की अपील की है.

देहरादून में गरज के साथ बारिश का अंदेशा:बात राजधानी देहरादून की करें तो यहां आसमान में आंशिक रूप से लेकर आमतौर पर बादल छाए रहेंगे. साथ ही गरज के साथ बारिश की बौछारें पड़ने की संभावना है. वहीं कुछ क्षेत्रों में भारी बारिश हो सकती है.देहरादून में अधिकतम तथा न्यूनतम तापमान क्रमशः 32°C व 24°C के लगभग रहने की संभावना है. बता दें कि उत्तराखंड में लगातार बारिश का दौर जारी है. कई पहाड़ी जिलों में भारी बारिश से पहाड़ी दरकने की तस्वीरें सामने आ रही है. कई मार्ग मलबा और बोल्डर गिरने से बाधित हो रहे हैं. जिससे लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है.

पढ़ें-वरुणावत पर्वत के बफर जोन में रहने वाले परिवारों के छूटेंगे आशियानें, दूसरी जगह होंगे विस्थापित

Last Updated : Sep 9, 2024, 1:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details