जयपुर. प्रदेश में धीरे-धीरे गर्मी अपना रंग दिखाने लगी है. राज्य के ज्यादातर हिस्सों में टेम्परेचर में अब बढ़ोतरी का दौर शुरू होगा. अधिकांश संभागों में तापमान 2 से 3 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि होने की संभावना है. 7 से लेकर 9 मई तक जोधपुर और बीकानेर संभाग के कुछ स्थानों पर लू चलने की संभावना है. 7 मई को पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री सेल्सियस तक दर्ज किया जा सकता है.
वहीं मौसम विभाग के निदेशक राधेश्याम शर्मा का कहना है कि जोधपुर और बीकानेर संभाग में कहीं कहीं हीटवेव की संभावना रहेगी. इसी तरह 8 मई को जैसलमेर, जोधपुर, बाड़मेर, नागौर, बीकानेर, चूरू, झुंझुनू, कोटा, बारां में कहीं-कहीं लू चलने की संभावना है. कोटा और बारां में 8 और 9 मई को हीट वेव का रेड अलर्ट जारी किया गया है. यहां का तापमान 44 डिग्री तक पहुंचने की संभावना है. इसके बाद 10 मई को तेज हवा के साथ हल्की बारिश की संभावना है, जिससे हल्की राहत महसूस की जा सकती है.