उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में 7 मई से मौसम का बदलेगा मिजाज, प्रदेश में बारिश के आसार - Uttarakhand weather update - UTTARAKHAND WEATHER UPDATE

Uttarakhand weather update उत्तराखंड में 7 मई को मौसम का मिजाज बदलेगा. 8, 9 और 10 मई को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है.

Uttarakhand weather update
उत्तराखंड में मौसम का बदलेगा मिजाज (Etv Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : May 3, 2024, 3:18 PM IST

उत्तराखंड में 7 मई से मौसम का बदलेगा मिजाज (वीडियो ईटीवी भारत)

देहरादून: उत्तराखंड में भीषण गर्मी की वजह से इंसानों के साथ--साथ जानवर हलकान हैं. ऐसे में एक बार फिर उत्तराखंड का मौसम बदलने जा रहा है. मौसम विभाग ने 7 मई को कुमाऊं के कुछ क्षेत्रों में बारिश की संभावना जताई है, जबकि 8, 9 और 10 मई को पूरे प्रदेश में हल्की से मध्यम बारिश के आसार बने हुए हैं.

रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी बढ़ने के आसार:मौसम केंद्र देहरादून के निदेशक विक्रम सिंह ने बताया कि 11 ,12 ,13 मई को रेन थंडरस्टॉर्म एक्टिविटी बढ़ने के आसार हैं. प्रदेश के पर्वतीय जिलों में फॉरेस्ट फायर के मामले सबसे ज्यादा सामने आ रहे हैं. ऐसे में 8 मई के बाद फॉरेस्ट फायर के मामलों में कमी आएगी, क्योंकि 8 मई से बारिश की एक्टिविटी बढ़ने जा रही है और 13 मई तक यह एक्टिविटी बनी रहेगी. उन्होंने कहा कि अगले तीन से चार दिन बारिश की कोई संभावना नहीं है, इसलिए किसानों को गेहूं आदि की कटाई करके फसल को सुरक्षित रख लेना चाहिए.

ओलावृष्टि के साथ-साथ बिजली चमकने का अंदेशा:विक्रम सिंह ने बताया कि 8 तारीख से हल्की से मध्यम वर्षा, ओलावृष्टि के साथ-साथ बिजली चमकने का अंदेशा है. इसी बीच लगातार बारिश की संभावना को देखते हुए जंगलों में लगने वाली आग पर काबू पाने में मदद मिल सकती है. साथ ही लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिलेगी.

भीषण गर्मी से आम-जनजीवन परेशान:बता दें कि उत्तराखंड में भीषण गर्मी ने अपना कहर बरपाना शुरू कर दिया है. जिसकी वजह से डेंगू, मलेरिया के मरीज भी सामने आने लगे हैं. ऐसे में स्वास्थ्य विभाग भी अलर्ट मोड़ में आ गया है और समय रहते हुए टीमों का गठन कर फॉगिंग शुरू कर दिया है.

ये भी पढ़ें-

ABOUT THE AUTHOR

...view details