नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में तब्दीली दर्ज की जा रही है. सुबह के वक्त इलाके कोहरे की चादर से ढंके नजर आ रहे हैं. वहीं कोहरे से सुबह के वक्त हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है. मौसम में तब्दीली आने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के आसार हैं.
आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण के साथ कोहरे की मार भी झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार 15 नवंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं 20 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है. वहीं शुक्रवार रात घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और सूरज चढ़ने के बाद भी स्मॉग की परत छाई रह सकती है.
बारिश के आसार: इसके अलावा मौसम विभाग ने इस सप्ताह हल्की बारिश की संभावना भी जाहिर की है. 15 और 16 नवंबर को उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते हालात बेहद खराब हो चुके हैं. माना जा रहा है कि ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में इजाफा हो सकता है.