दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

प्रदूषण के बीच दिल्ली एनसीआर में ठंड ने दी दस्तक, मौसम विभाग ने जताई बारिश की संभावना - DELHI NCR WEATHER NEWS

-दिल्ली एनसीआर में जल्द बढ़ सकती है ठंड. -बारिश की भी संभावना. -कोहरा भी बढ़ने के आसार.

दिल्ली एनसीआर में सुबह व रात में बढ़ेगा कोहरा
दिल्ली एनसीआर में सुबह व रात में बढ़ेगा कोहरा (ETV BHARAT)

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Nov 14, 2024, 11:04 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली-एनसीआर में ठंड ने दस्तक दे दी है. मंगलवार से दिल्ली-एनसीआर के मौसम में तब्दीली दर्ज की जा रही है. सुबह के वक्त इलाके कोहरे की चादर से ढंके नजर आ रहे हैं. वहीं कोहरे से सुबह के वक्त हल्की ठंड का भी एहसास हो रहा है. मौसम में तब्दीली आने के बाद लोगों को गर्मी से राहत मिली है. आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर में ठंड बढ़ने के आसार हैं.

आने वाले दिनों में दिल्ली-एनसीआर के लोगों को प्रदूषण के साथ कोहरे की मार भी झेलनी पड़ेगी. मौसम विभाग के मुताबिक, शुक्रवार 15 नवंबर को दिल्ली का अधिकतम तापमान 29 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस रहने की संभावना है. वहीं 20 नवंबर के बाद कड़ाके की ठंड दस्तक दे सकती है. वहीं शुक्रवार रात घना कोहरा छाए रहने की संभावना है और सूरज चढ़ने के बाद भी स्मॉग की परत छाई रह सकती है.

बारिश के आसार: इसके अलावा मौसम विभाग ने इस सप्ताह हल्की बारिश की संभावना भी जाहिर की है. 15 और 16 नवंबर को उत्तर भारत के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है. फिलहाल दिल्ली एनसीआर में प्रदूषण के चलते हालात बेहद खराब हो चुके हैं. माना जा रहा है कि ठंड बढ़ने के साथ दिल्ली एनसीआर के एयर क्वालिटी इंडेक्स (एक्यूआई) में इजाफा हो सकता है.

सुबह और रात में कोहरा: दरअसल, पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के बाद उत्तर भारत के कई राज्यों के तापमान में गिरावट दर्ज की गई है. पहाड़ी क्षेत्र में हुई बर्फबारी के पीछे सबसे बड़ी वजह पश्चिमी विभोग है. मौसम विभाग का मानना है कि आने वाले दिनों में दिल्ली एनसीआर का तापमान और गिर सकता है, जिससे लोगों को अधिक सर्दी का सामना करना पड़ सकता है. अगले तीन दिनों तक उत्तर भारत में रात और सुबह के वक्त घना कोहरा छाए रहने का अनुमान है.

यह भी पढ़ें-कल से कम हो सकता है दिल्ली का प्रदूषण, तेज हवा चलने से मिलेगी राहत! जानिए क्यों नहीं लागू होगा ग्रैप-3

यह भी पढ़ें-प्रदूषण पर सियासतः बीजेपी बोली- दिल्ली सरकार ने 10 साल कुछ नहीं किया, कांग्रेस ने कहा- हमारे समय में हरियाली थी

ABOUT THE AUTHOR

...view details