उत्तराखंड

uttarakhand

ETV Bharat / state

उत्तराखंड में इसी हफ्ते मानसून देगा दस्तक, चारधाम आ रहे हैं तो ध्यान रखें, सीमित संख्या में श्रद्धालुओं को भेजने का सुझाव - Monsoon in Uttarakhand

Meteorological Centers suggestion for Chardham Yatra उत्तराखंड में इसी सप्ताह मानसून दस्तक देने जा रहा है. हालांकि पिछले करीब 48 घंटे से राज्य भर के कई क्षेत्रों में प्री मानसून के चलते बारिश हो रही है. लेकिन अब मानसून के राज्य में एंटर होने के साथ ही कई जगहों पर भारी बारिश होने की भी संभावना बन गई है. ऐसी स्थितियों के बीच मौसम विज्ञान केंद्र ने भी चारधाम यात्रा के लिए एडवाइजरी जारी करते हुए सीमित संख्या में ही श्रद्धालुओं को यात्रा में भेजे जाने के सुझाव दिए हैं. Uttarakhand weather update

Meteorological Centers suggestion
मानसून में चारधाम यात्रा (Photo- ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttarakhand Team

Published : Jun 24, 2024, 2:13 PM IST

जून महीने के ही अंतिम दिनों में उत्तराखंड में मानसून देगा दस्तक. (ETV Bharat)

देहरादून: उत्तराखंड में तमाम कयासों के बीच आखिरकार जून महीने के ही अंतिम दिनों में मानसून प्रदेश में दस्तक देने जा रहा है. मौसम विज्ञान केंद्र की मानें तो 28 जून तक प्रदेश में मानसून दाखिल हो जाएगा. इसका असर अभी से प्रदेश में दिखाई देने लगा है. वैसे तो पिछले दो, तीन दिनों से बारिश राज्य भर के कई क्षेत्रों में रुक रुक कर हो रही है, लेकिन अब आने वाले दिनों में कुछ जगहों पर तेज बारिश की भी आशंका जताई गई है. फिलहाल मौसम विभाग ने अगले चार दिनों तक के लिए राज्य भर में ऑरेंज अलर्ट जारी किया है. इसमें खासतौर पर गढ़वाल और कुमाऊं के पर्वतीय जनपदों को शामिल किया गया है.

माना जा रहा है कि मानसून की दस्तक के साथ बारिश का सिलसिला तेज हो सकता है. गढ़वाल के साथ ही कुमाऊं के भी कई जनपदों में इसका सीधा असर देखने को मिलेगा. हालांकि मानसून आने के बाद पर्वतीय जनपदों के साथ मैदानी जनपद में भी कई जगह पर तेज बारिश का आकलन किया गया है. इसके लिए लोगों को सतर्क किया गया है.

उत्तराखंड में चारधाम यात्रा चल रही है. ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए विशेष तौर पर मौसम विज्ञान केंद्र की तरफ से एडवाइजरी जारी की गई है. राज्य के चारधाम रूट पर विशेष सावधानी बरतने के सुझाव दिए गए हैं. राज्य सरकार को भी चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की संख्या सीमित रखे जाने का सुझाव दिया गया है. दरअसल चारधाम यात्रा शुरू होने के बाद चारों धामों में मौजूद कैपेसिटी से भी ज्यादा श्रद्धालु पहुंच रहे थे. ऐसे में अब मौसम विज्ञान केंद्र ने बारिश को देखते हुए यात्रा को विशेष तौर पर रेगुलेट किए जाने के लिए कहा है.
ये भी पढ़ें: चारधाम यात्री ध्यान दें! उत्तराखंड में भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी

ABOUT THE AUTHOR

...view details