जयपुर. गुलाबी शहर में जल्द मेटल से बनी मूर्तियों की आर्ट गैलरी स्थापित की जाएगी. इसके लिए जयपुर में शिल्पांजलि आर्ट फाउंडेशन ने प्रयास शुरू कर दिए हैं. आने वाले दिनों में जयपुर में म्यूजियम स्थापित करने के लिए विचार-विमर्श और जगह तलाशना शुरू कर दिया गया है. इस म्यूजियम में देश-विदेश में स्थापित विरासत को गुलाबी नगर के लोगों के बीच प्रदर्शित किया जाएगा. इस म्यूजियम के माध्यम से जहां लोग कला को समझेंगे, वहीं जयपुर की विरासत की जानकारी भी लोगों तक पहुंचेगी.
प्रसिद्ध कलाकार और शिल्पांजलि आर्ट फाउंडेशन के संयोजक राजकुमार पंडित ने मीडिया को बताया कि आर्ट गैलरी के लिए वीकेआई के वर्क्स फॉर आर्टिस्ट फाउंडरी में मेटल के स्कल्पचर का निर्माण किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि विश्व प्रसिद्ध आर्टिस्ट अपनी बेस्ट कलाकृति का मॉडल तैयार कर रहे हैं, जिन्हें बाद में फाउंडेशन अपने खर्चे पर तैयार करेगी. इसके लिए सात दिवसीय इंटरनेशल सिम्पोजियम का आयोजन किया गया है, जिसमें पद्मश्री राजेंद्र टिकु की देख-रेख में देश-विदेश के आर्टिस्ट स्कल्पचर तैयार कर रहे है.
पढ़ें:जयपुर वैक्स म्यूजियम में स्थापित हुआ भारत रत्न बाबा साहेब बीआर आंबेडकर का स्टैच्यू
देशी-विदेशी मूर्तिकारों का मंच: इस मौके पर पद्मश्री राजेंद्र टिकु ने बताया कि मेटल से बनी मूर्ति कला को आमजन तक पहुंचाने के प्रयास किए जा रहे हैं और इसके लिए जयपुर में म्यूजियम स्थापित करने का निर्णय लिया गया, ताकि इसके माध्यम से इस कला को लोगों तक पहुंचाया जा सके. साथ ही इस कला से जुड़े कलाकारों को प्रोत्साहित किया जा सके. उन्होंने राजकुमार पंडित का धन्यवाद करते हुए कहा कि यहां फाउंडरी में देश ही नहीं विदेश के मूर्ति कलाकारों को एक जगह प्रदान की गई है. ताकि वे अपना हुनर दिखा सके. उन्होंने कहा कि आज विदेशों में धातु की मूर्ति बनाने के लिए काफी मशक्कत करनी पड़ती है और इसके लिए सुविधा के अभाव के कारण इसका कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन नहीं कर पाता है. पंडित ने कहा कि देश ही नहीं विदेश के कलाकारों को भी यहां एक मंच प्रदान किया जाएगा, ताकि वे अपनी कला को लोगों तक पहुंचा सकें.