जयपुर : राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड ने सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग में 335 पदों पर हुई छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 सीधी भर्ती 2024 में सफल रहे अभ्यर्थियों की मेरिट लिस्ट जारी कर दी है. इसके साथ ही पहली बार सीबीटी मोड पर हुई अल्पसंख्यक मामलात विभाग के लिए 112 पदों पर हुई छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा के मास्टर प्रश्न पत्र और प्राइमरी आंसर की जारी की है.
सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग के लिए 335 पदों के लिए आयोजित छात्रावास अधीक्षक ग्रेड-2 भर्ती परीक्षा में समान पात्रता परीक्षा स्नातक स्तर में सफल रहे 6811 अभ्यर्थी पंजीकृत हुए थे, जिनमें से 5010 अभ्यर्थी परीक्षा देने पहुंचे थे. इस भर्ती परीक्षा में 73.56 फीसदी उपस्थिति रही थी. वहीं अब बोर्ड ने नॉन टीएसपी के 314 और टीएसपी क्षेत्र के 21 पदों के लिए मेरिट लिस्ट जारी की गई है कर्मचारी चयन बोर्ड के अध्यक्ष मेजर जनरल आलोक राज ने बताया कि अभ्यर्थियों की ओर से ऑनलाइन आवेदन फार्म में दर्ज सूचनाओं और मुख्य परीक्षा में मिले अंकों के आधार पर सफल अभ्यर्थियों की श्रेणीवार वरीयता सूची तैयार की गई है. इसके साथ ही 10% से ज्यादा प्रश्नों में किसी भी विकल्प को नहीं भरने वाले दो व्यक्तियों को अयोग्य भी घोषित किया गया है बोर्ड ने रिजल्ट के साथ डिलीट किए गए प्रश्नों की जानकारी भी सार्वजनिक की है.