मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फरपुर में शुक्रवार को मामा-भांजे की दर्दनाक मौत हो गई, दोनों बाइक से घर लौट रहे थे. परिवार के अन्य सदस्य कार से वापस आ रहे थे, इसी दौरान एक तेज रफ्तार ट्रक ने दोनों को रौंद दिया. इसमें दोनों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. मामला जिले के यजुआर थाना क्षेत्र के सैदपुर गांव का है. घटना के बाद परिजनों में कोहराम मचा हुआ है.
शादी के लिए घर आया था मर्चेंट नेवी का जवान: घटना के बाद स्थानीय लोगों ने मामले की जानकारी यजुआर थाने की पुलिस को दी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटनास्थल की जांच की और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया. मृतक की पहचान यजूआर के 28 वर्षीय विकास ठाकुर और उनका 15 वर्षीय भांजे अंकित झा के रूप में हुई है. घटना को लेकर मृतक के परिजनों ने बताया कि बीते 21 अप्रैल को विकास की शादी बड़े धूम धाम से हुई थी. वह मर्चेंट नेवी में मुंबई में कार्यरत था.
मुंबई वापस जाने वाला था जवान: मृतक के भाई धीरेंद्र कुमार ठाकुर ने बताया कि विकास शादी के बाद मुंबई वापस जाने वाला था लेकिन इससे पहले ही उसकी मौत हो गई. वहीं भांजा अंकित इंटर का छात्र था. घटना को लेकर यजुआर थाने की पुलिस ने बताया कि "सड़क दुर्घटना में दो युवकों की मौत हुई है, शव को पोस्टमार्टम के लिए एसकेएमसीएच भेज दिया गया है. मृतक के परिजन के बयान के आधार पर कार्रवाई की जाएगी."