फतेहपुर: यूपी के जनपद फतेहपुर की सदर कोतवाली क्षेत्र के आवास विकास मोहल्ले में मंगलवार सुबह सेवानिवृत्त कैप्टन के घर से 50 लाख रुपए की चोरी हो गई. पुलिस में शिकायत की गई तो जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ. पता चला कि सेवानिवृत्त कैप्टन के बेटे ने ही रुपए चोरी किए थे. बेटा खुद मर्चेंट नेवी में मलेशिया में कार्यरत है. चोरी की साजिश सेवानिवृत्त कैप्टन की पत्नी व बेटे ने मिलकर रची थी.
मलेशिया में कार्यरत मर्चेंट नेवी कर्मी ने आनलाइन गेम में दो वर्ष में 1.40 करोड़ हारने के बाद सेवानिवृत्त कैप्टन पिता के 50 लाख रुपये पार कर दिए. 50 लाख की चोरी की घटना पर पुलिस सक्रिय हो गई. शाम तक घटना का राजफाश हो गया.
पुलिस पूछताछ में मर्चेंट नेवी में सेकेंड आफिसर पद पर कार्यरत कर्मी ने बताया कि ऑनलाइन गेम खेलने के लिए रुपये चोरी किए थे और सारे रुपये हार भी गया है. सेवानिवृत्त कैप्टन ने बताया कि बीते दिनों बेरागढ़ीवा में जमीन बेची थी. आठ माह से वह मकान खरीदने के लिए रुपये जोड़कर रख रहे थे. 61 लाख रुपये में रानी कॉलोनी में एक मकान खरीदने की बात तय हुई थी. सोमवार को रजिस्ट्री करानी थी.