राजस्थान

rajasthan

ETV Bharat / state

अफसरों की फिजूलखर्ची पर भजनलाल सरकार ने चलाई कैंची, अब नाश्ते में मिलेंगे मूंगफली, रोस्टेड चने और बिस्किट - NOT ORDER EXPENSIVE BREAKFAST

सरकारी बैठकों में नाश्ते के नाम पर फिजूलखर्ची रोकने के लिए भजन लाल सरकार ने एक अहम फैसला लिया है. वित्त विभाग के नए आदेश के मुताबिक अफसर अब महंगी चाय- कॉफी और कचौरी- समोसे नहीं मंगवा सकेंगे.बैठकों में चाय-नाश्ते का मेन्यू तय किया गया है.

बैठकों में चाय-नाश्ते के मेन्यू तय
बैठकों में चाय-नाश्ते के मेन्यू तय (फोटो ईटीवी भारत जयपुर)

By ETV Bharat Rajasthan Team

Published : Sep 24, 2024, 12:22 PM IST

जयपुर.मीटिंग में 10 रुपए की चाय, 15 रुपए की कॉफी और 16 रुपए के 100 ग्राम चने... कुछ इस तर्ज पर अब सरकारी बैठकों में परोसे जाने वाले नाश्ते को लेकर वित्त विभाग ने यह दरें तय की है. वित्त विभाग के शासन सचिव देबाशीष पृष्टी की ओर से यह आदेश जारी किया गया है. जिसके कारण अब सरकारी विभागों की बैठकों में अधिकारी और कर्मचारी कचौरी-समोसे समेत अन्य पसंद के जायके का लुत्फ नहीं ले सकेंगे. इस दौरान ना ही महंगी चाय-कॉफी और लस्सी मंगवाई जा सकेगी. आदेश के अनुसार मेन्यू है, जिसमें शामिल चीजों की मात्रा और कीमतें भी तय कर दी गई है. इस सरकारी आदेश को वित्त विभाग की तरफ से मुख्यमंत्री कार्यालय, गवर्नर हाउस, सरकार के मंत्रियों, विधानसभा और मुख्य सचिव कार्यालय सहित सभी आईएएस अधिकारियों और विभागीय अफसरों को भिजवाया गया है.

फिजूलखर्च पर चलाई कैंची : सरकारी बैठकों में खानपान के नाम पर हो रहे अनावश्यक खर्च पर लगाम कसने के मकसद से फैसला किया गया है. गौरतलब है कि बैठकों में सरकारी मद से जलपान पर मोटी रकम प्रदेशभर में खर्च हो रही थी. ऐसे में सरकार ने यह आदेश जारी किए हैं.

पढ़ें: राजस्थान आने को तैयार हैं विदेशी निवेशक, सरकार कराएगी सभी सुविधाएं मुहैया- प्रेमचंद बैरवा - Deputy CM Premchand Bairwa

हेल्दी नाश्ते का होगा यह मेन्यू :चाय नाश्ते के नाम पर फिजूलखर्ची रोकने के साथ साथ वित्त विभाग ने सरकारी कर्मचारियों की सेहत का पूरा ख्याल रखा है. इस आदेश के मुताबिक कचौरी-समोसे नहीं मंगवाए जा सकेंगे. हेल्दी नाश्ते में रोस्टेड चना, मूंगफली , मखाने और मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट ही मिलेंगे. प्लेट में 100 ग्राम रोस्टेड चना के 18 रुपए, 100 ग्राम मूंगफली के 29 रुपए, 100 ग्राम रोस्टेड मखाने के 180 रुपए और प्रति पैकेट मल्टीग्रेन डाइजेस्टिव बिस्किट के 28 रुपए तय किए गए हैं. इसके अलावा बैठकों में अब 10 रुपए की 100 एमएल चाय, 15 रुपए की 100 एमएल कॉफी, 13 रुपए की 250 एमएल छाछ और 15 रुपए की 250 एमएल लस्सी प्रति नग या कप या पैकेट मंगाई जा सकेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details