जोधपुर :जिले में मिट्टी से फैलने वाली गंभीर बीमारी मेलियोइडोसिस ने स्वास्थ्य विभाग को अलर्ट कर दिया है. पिछले एक साल में इस बीमारी के चार मामले सामने आए हैं, जिनमें से एक मरीज की मौत हो चुकी है और एक का इलाज जोधपुर एम्स में चल रहा है. जिला कलेक्टर गौरव अग्रवाल ने इस स्थिति को देखते हुए विशेषज्ञ डॉक्टरों के साथ बैठक कर आवश्यक कदम उठाने और जन जागरूकता बढ़ाने के निर्देश दिए हैं. मंगलवार को बैठक में डॉ. एसएन मेडिकल कॉलेज और एम्स के विशेषज्ञ डॉक्टर शामिल हुए.
क्या है मेलियोइडोसिस ? :मेडिकल कॉलेज के माइक्रोबायोलॉजी विभागाध्यक्ष डॉ. प्रभु प्रकाश के अनुसार मेलियोइडोसिस एक जीवाणु जनित रोग है, जिसे व्हिटमोर रोग भी कहा जाता है. यह रोग बर्कहोल्डरिया स्यूडोमैलेई नामक बैक्टीरिया से फैलता है. यह बैक्टीरिया ज्यादा बारिश वाले क्षेत्रों में मिट्टी, गंदे पानी या संक्रमित हवा के जरिए शरीर में प्रवेश करता है, जिनकी इम्युनिटी कमजोर है, जैसे मधुमेह, किडनी रोग या अन्य गंभीर बीमारियों से ग्रसित लोग, वे इसकी चपेट में जल्दी आ सकते हैं.
इसे भी पढ़ें-डीग में पैर पसार रहा डिप्थीरिया, 7 बच्चों की मौत, अलर्ट पर स्वास्थ्य विभाग
लक्षण और बचाव :डॉ. प्रभु प्रकाश के अनुसारइस बीमारी के लक्षणों में बुखार, शरीर में दर्द, मवाद और निमोनिया प्रमुख हैं. समय पर इलाज न मिलने पर यह हड्डियों में मवाद उत्पन्न कर सकती है और रक्त में बैक्टीरिया फैलने से यकृत और तिल्ली को नुकसान पहुंचा सकती है.