नई दिल्ली: लोकसभा चुनाव को लेकर राजनीतिक दल के प्रत्याशी लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील कर रहे हैं, लेकिन दिल्ली के महरौली इलाके के रहवासी नेताओं से नाराज हैं. महरौली इलाके में कुछ महीने पहले डीडीए द्वारा दशकों पुरानी दरगाह और आसपास में बने सैकड़ों घरों को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया था. उस वक्त महरौली इलाके की गलियों में दिल्ली पुलिस के जवानों की भारी तैनाती की गई थी. ईटीवी भारत की टीम ने लोगों से बात की.
इलाके की महिलाओं ने बताया कि हमारे पास क्या मुद्दे होंगे, हमारा तो घर ही तोड़ दिया गया है. जो जनप्रतिनिधि हमारे हित की बात करेगा और हमारे घरों को बनाने की बात करेगा, हम उन्हें ही वोट करेंगे. एक महिला ने कहा कि हमारे मकान तोड़े गए, लेकिन कोई भी नेता हमारे दुख में शामिल नहीं हुआ. अब जब चुनाव का वक्त है तो नेता फिर से हमारे पास वोट मांगने आएंगे, लेकिन हमारी मांगे पूरी नहीं हुई तो हम इस बार मतदान नहीं करेंगे.