बेरोजगारों के लिए नौकरी ही नौकरी, आठवीं पास को भी मिलेगा मौका, जानिए कहां लगेगा मेगा प्लेसमेंट कैंप - Chhattisgarh Rojgar Samachar 2024
hhattisgarh Rojgar Samachar छत्तीसगढ़ में शिक्षित रोजगारों के लिए नौकरी के नए द्वार खुल रहे हैं. राज्य शासन और जिला रोजगार केंद्र लगातार प्राइवेट कंपनियों के कैंप आयोजित करवाकर बेरोजगारों को नौकरी मुहैया करवा रहा है.इसी कड़ी में जांजगीर चांपा जिले के बेरोजगारों के लिए नौकरी पाने का बड़ा मौका आया है. Jobs in CG
बेरोजगारों के लिए नौकरी ही नौकरी (ETV Bharat Chhattisgarh)
जांजगीर चांपा :जांजगीर चांपा के बेरोजगारों के लिए बड़ी खुशखबरी है. जिला रोजगार कार्यालय एजुकेटेड और ट्रेंड बेरोजगारों के लिए प्लेसमेंट कैंप आयोजित कर रहा है.इस प्लेसमेंट कैंप में निजी कंपनियां शिक्षित बेरोजगारों को अपने यहां काम करने का मौका देंगी.आपको बता दें कि जिला प्रशासन जांजगीर चांपा और रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा मिलकर इस प्लेसमेंट कैंप का आयोजन करवा रहे हैं.
जानिए कहां होगा प्लेसमेंट कैंप का आयोजन :जांजगीर चांपा जिले के शिक्षित एवं प्रशिक्षित बेरोजगार युवाओं को निजी क्षेत्र में रोजगार उपलब्ध कराने के उद्देश्य से मेगा कैंप का आयोजन हो रहा है. मेगा रोजगार मेला का आयोजन 16 जुलाई 2024 को सुबह 11 बजे से शाम 4 बजे तक लाईवलीहुड कॉलेज जांजगीर में किया जाएगा.
11 कंपनियों होगी भर्ती :जांजगीर चांपा जिला रोजगार अधिकारी ने बताया कि मेगा रोजगार मेले में निजी क्षेत्र के 11 सेक्टरों में 30 निजी नियोजक 7233 पदों पर भर्ती लेंगे. रोजगार मेले में मैकेनिक सेक्टर में 836, सिक्योरिटी सेक्टर में 2500, कृषि सेक्टर में 113, फाईनेंस सेक्टर में 262, टेक्निकल सेक्टर में 480, सर्विस सेक्टर में 620, बीमा क्षेत्र में 163, हेल्थ सेक्टर में 242, शिक्षा सेक्टर में 05, गारमेंट्स सेक्टर में 2002 और आटोमोबाइल सेक्टर में 10 पदों पर भर्ती की जाएगी.
कितनी होनी चाहिए शैक्षणिक योग्यता :7233 पदों के लिए शैक्षणिक योग्यता 8वीं, 10वीं, 12वीं, स्नातक, स्नातकोत्तर, आईटीआई, डिप्लोमा, पीजीडीएस, आदि निर्धारित की गई है. 16 जुलाई 2024 को आयोजित होने वाले रोजगार मेला में शामिल होने के इच्छुक युवा अपने सभी शैक्षणिक प्रमाण पत्रों के साथ लाईवलीहुड कालेज जांजगीर में उपस्थित हो सकते हैं. अधिक जानकारी के लिए जिला रोजगार कार्यालय जांजगीर चांपा से भी संपर्क किया जा सकता है.