छत्तीसगढ़

chhattisgarh

ETV Bharat / state

2026 तक नक्सलवाद खात्मे के लिए बड़ी बैठक, सीएम साय बोले गृहमंत्री के संकल्प के मुताबिक बन रही रणनीति

छत्तीसगढ़ में नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर नवा रायपुर पीएचक्यू में बैठक हुई.जिसकी अध्यक्षता सीएम विष्णुदेव साय ने की.

Meeting regards Naxal eradication
पीएचक्यू में नक्सल उन्मूलन अभियान को लेकर बैठक (ETV BHARAT CHHATTISGARH)

By ETV Bharat Chhattisgarh Team

Published : 15 hours ago

रायपुर :मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की अध्यक्षता में पुलिस मुख्यालय नवा रायपुर में नक्सल समस्या को लेकर बड़ी बैठक हुई. इस अवसर पर उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा भी मौजूद थे. बैठक में नक्सलवाद उन्मूलन के प्रयासों के मूल्यांकन और भविष्य की रणनीतियों पर भी चर्चा की गई.

2026 तक नक्सलवाद खत्म करने का लक्ष्य :इस बैठक में सीएम विष्णुदेव साय ने कहा कि हमारी सरकार ने 11 महीनों में नक्सलवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ी है. केंद्रीय गृह मंत्री ने मार्च 2026 तक नक्सलवाद समाप्त करने के संकल्प लिया है. हमें उसी दिशा में प्रभावी रणनीतियां तैयार करनी हैं. नक्सल आत्मसमर्पण के लिए जनजागरूकता अभियान को और तेज करने की आवश्यकता है.बस्तर क्षेत्र के लोग अब नक्सलवाद से मुक्त होकर विकास की ओर बढ़ना चाहते हैं, जिसकी झलक हाल ही में संपन्न बस्तर ओलंपिक में भी दिखी. इस दौरान सीएम साय ने प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत आत्मसमर्पित नक्सलियों और नक्सल पीड़ित परिवारों के लिए 15 हजार मकानों के निर्माण कार्य शीघ्र पूरे करने के निर्देश दिए.

सामूहिक प्रयासों और जनभागीदारी से छत्तीसगढ़ जल्द ही नक्सलवाद से मुक्त होगा. सरकार की प्राथमिकता स्थानीय समुदायों के जीवन स्तर को सुधारने और विकास की नई ऊंचाइयों को हासिल करने की है- विष्णुदेव साय,सीएम छग

इस बैठक में उपमुख्यमंत्री एवं गृहमंत्री विजय शर्मा ने कहा कि नक्सलवाद को समाप्त करने के लिए राज्य सरकार ठोस कार्रवाई कर रही है. डिप्टी सीएम विजय शर्मा ने सिविल सोसाइटी को अभियान से जोड़ने और नक्सलियों के आत्मसमर्पण के लिए किए जा रहे कामों में तेजी लाने के निर्देश दिए.बैठक में सुरक्षा ग्रिड का विस्तार, नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में नए कैंप स्थापित करना, आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों के पुनर्वास और आवास संबंधी योजनाएं और ज्वाइंट एक्शन प्लान सहित दूसरे विषयों पर चर्चा की गई.

इस बैठक में पुलिस महानिदेशक अशोक जुनेजा, अपर मुख्य सचिव गृह मनोज पिंगुवा, अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक प्रदीप गुप्ता, एसआरपी कल्लूरी, विवेकानन्द सिन्हा, अमित कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव राहुल भगत, सचिव गृह नेहा चम्पावत, हिमशिखर गुप्ता समेत दूसरे अधिकारी मौजूद थे.

दो साल में विकसित देशों के बराबर होगी छत्तीसगढ़ की सड़कें: सीएम विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ में नए साल से पहले मिली महतारी वंदन की राशि, महिलाओं के चेहरे खिले

बीजेपी मना रही है जनादेश दिवस, जनता के फैसले का जताया आभार

ABOUT THE AUTHOR

...view details