मसौढ़ी: राजधानी पटना में बढ़ते जमीन विवाद को लेकर पटना के मसौढ़ी में एक अहम बैठक की गई. यह बैठक एसडीएम डीएसपी की अध्यक्षता में की गई. जहां मसौढ़ी के अनुमंडल कार्यालय में सभी थानों के थाना प्रभारी, अंचलाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी और राजस्व कर्मचारी उपस्थित रहे.
सबसे ज्यादा जमीन विवाद के मामले:इस दौरान एसडीएम अमित कुमार पटेल ने कहा कि इन दिनों अनुमंडल भर में सबसे ज्यादा जमीन विवाद के मामले सामने आ रहे है. अनुमंडल में अधिकांश क्राइम जमीन से जुड़े आ रहे है. अगर इसे समय रहते सुलझाया नहीं गया तो अपराध की घटनाओं में बढ़ोतरी देखने को मिलने लगेगी.
हर हफ्ते लगता जनता दरबार: दरअसल, प्रत्येक शनिवार को हर थाना में भूमि विवाद के लिए जनता दरबार लगाए जाते हैं. बावजूद इसके कई ऐसे मामले हैं जिनका निपटारा नहीं हो पा रहा है. वह कई दिनों से लंबित पड़े है. ऐसे में उन लंबित मामलों को देखते हुए एसडीएम डीएसपी की संयुक्त बैठक की गई. जहां सभी पदाधिकारियों को कई दिशा निर्देश दिए गए.
विवादित मामलों पर निगरानी रखें: एसडीएम ने कहा कि पदाधिकारी को समय रहते सतर्क होकर विवादों के निपटारे के लिए सक्रिय होना होगा .जहां विवाद बातचीत व तथ्यों के आधार पर सलाह के योग हो उनका हर हाल में निपटारे करें. जहां बातचीत से समाधान नहीं हो, वहां तुरंत कानून का सहारा लेते हुए संबंधित इलाकों में जमीन का विवादित मामलों पर कड़ी निगरानी रखें.