नई दिल्ली:ओखला चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज (Okhla Chamber Of Industries) द्वारा दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं को लेकर बुधवार को व्यापारियों और एमसीडी के अधिकारियों की मीटिंग बुलाई गई. जिसमें ओखला औद्योगिक क्षेत्र की समस्याओं की चर्चा के साथ ही उसके निराकरण पर चर्चा की गई. बैठक में ओखला औद्योगिक क्षेत्र के कई व्यापारी शामिल हुए, जिन्होंने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में मौजूद समस्याओं को उठाया और उसके समाधान के लिए आवश्यक कार्रवाई की मांग की.
ओखला औद्योगिक क्षेत्र में व्यापारियों और एमसीडी की मीटिंग :बुधवार को दिल्ली के ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में व्यापारियों और एमसीडी अधिकारियों की मीटिंग की गईं, जिसमें ओखला की कई समस्याओं पर चर्चा की गई. वहीं इस मौके पर अधिकारियों ने इन समस्याओं का निराकरण करने का आश्वासन दिया. यहां अलग-अलग व्यापारियों ने ओखला औद्योगिक क्षेत्र में उत्पन्न होने वाली समस्याओं के बारे में बताया. साथ ही व्यापारियों ने बताया कि इन समस्याओं की वजह से उनके व्यापार पर असर पड़ता है. जो खरीदार यहां पर आते हैं वह इन समस्याओं की वजह से यहां से चले जाते हैं. जिसकी वजह से जहां हमारे व्यापार का नुकसान होता है तो वही सरकारी खजाने को टैक्स का नुकसान होता है.
मीटिंग में क्षेत्र की समस्याओं को लेकर हुई विस्तार से चर्चा:इस मौके पर ओखला चैंबर ऑफ इंडस्ट्रीज के अध्यक्ष अरुण पोपली ने बताया कि आज हम लोगों ने एक मीटिंग बुलाई है. क्योंकि ओखला में कई समस्याएं हैं और बरसात के सीजन में ये समस्याएं और बढ़ गई है. लोगों के बेसमेंट में पानी जा रहा है. सड़कों पर पानी भर रहा है, नालों में पानी भर रहा है, जिसके कारण यहां के व्यापारियों के व्यापार पर असर पड़ रहा है और उनका आर्थिक नुकसान हो रहा है. इसी को ध्यान में रखते हुए यहां पर अधिकारियों के साथ मीटिंग की गई और अधिकारियों ने आश्वासन दिया है कि इन समस्याओं का निदान करेंगे. हालांकि, ओखला इलाके में अभी बहुत सारी समस्याएं हैं.