रांची: 24 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर रांची के ATI सभागार में आज सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी के राजू सहित जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआई माले के विधायक शामिल हुए.
सत्ता पक्ष ने बजट सत्र को लेकर विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की रणनीति बनाई. बैठक में सत्तारूढ़ विधायक दल के नेता के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न सिर्फ मंत्रियों बल्कि सभी विधायकों से भी पूरी तैयारी के साथ सत्र में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब सत्ताधारी दल के मंत्री देंगे. इसके लिए उन्हें पूरी तैयारी के साथ सदन में आने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं, संसदीय कार्यमंत्री और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट सत्र के सभी कार्यदिवस के दौरान सत्ताधारी दल के सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने को कहा क्योंकि इस सत्र के दौरान किसी भी वक्त वोटिंग की नौबत आ जाती है.
बजट सत्र के दौरान महिलाओं के खाते में चला जायेगा मंईयां सम्मान की राशि-हेमलाल मुर्मू