झारखंड

jharkhand

ETV Bharat / state

झारखंड विधानसभा का बजट सत्र शुरू होने से सत्तारूढ़ विधायक दल की बैठक, कहा- विपक्ष के पास कोई मुद्दा नहीं - BUDGET SESSION OF JHARKHAND

24 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र के लिए सत्तारूढ़ दल ने बैठक की. विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने का निर्णय.

Meeting of ruling legislative party
सीएम हेमंत सोरेन (ईटीवी भारत)

By ETV Bharat Jharkhand Team

Published : Feb 23, 2025, 10:57 PM IST

Updated : Feb 23, 2025, 11:04 PM IST

रांची: 24 फरवरी से शुरू हो रहे बजट सत्र को लेकर रांची के ATI सभागार में आज सत्ताधारी दल के विधायकों की बैठक हुई. इस बैठक में सीएम हेमंत सोरेन, कांग्रेस प्रभारी के राजू सहित जेएमएम, कांग्रेस, राजद और सीपीआई माले के विधायक शामिल हुए.

सत्ता पक्ष ने बजट सत्र को लेकर विपक्ष के हर सवाल का जवाब देने की रणनीति बनाई. बैठक में सत्तारूढ़ विधायक दल के नेता के रूप में मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने न सिर्फ मंत्रियों बल्कि सभी विधायकों से भी पूरी तैयारी के साथ सत्र में शामिल होने की अपील की. उन्होंने कहा कि विपक्ष के हर सवाल का जवाब सत्ताधारी दल के मंत्री देंगे. इसके लिए उन्हें पूरी तैयारी के साथ सदन में आने का भी निर्देश दिया गया है. वहीं, संसदीय कार्यमंत्री और वित्त मंत्री राधाकृष्ण किशोर ने बजट सत्र के सभी कार्यदिवस के दौरान सत्ताधारी दल के सभी विधायकों को सदन में मौजूद रहने को कहा क्योंकि इस सत्र के दौरान किसी भी वक्त वोटिंग की नौबत आ जाती है.

झामुमो प्रवक्ता और संसदीय कार्य मंत्री का बयान (ईटीवी भारत)



बजट सत्र के दौरान महिलाओं के खाते में चला जायेगा मंईयां सम्मान की राशि-हेमलाल मुर्मू

बैठक के बाद झामुमो प्रवक्ता और पूर्व मंत्री हेमलाल मुर्मू ने कहा कि चाहे पेपर लीक का मामला हो या कोई और मुद्दा, सरकार ने त्वरित कार्रवाई की हैं. नियुक्तियां होने लगी हैं और बजट सत्र के दौरान ही लाभुकों के खाते में मंईयां सम्मान की राशि खाते में चली जाएगी.

वहीं कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में राजद विधायक दल की बैठक तीन मिनट में समाप्त होने की खबर को राजद नेता भ्रामक बताया. मंत्री एवं राजद नेता संजय प्रसाद यादव ने कहा कि कहीं कोई दिक्कत नहीं है. हम चार विधायक हैं और कोई औपचारिक बैठक नहीं थी. सत्ताधारी विधायकों की संयुक्त बैठक में शामिल होने आए पहले हम सभी एक साथ हुए थे.

ये भी पढ़ें:
24 फरवरी से झारखंड विधानसभा का बजट सत्र, सदन के लिए बीजेपी ने बनाई रणनीति, क्या बिना नेता प्रतिपक्ष के चलेगा सदन

झारखंड विधानसभा के बजट सत्र से पहले कांग्रेस विधायक दल की बैठक, प्रदेश प्रभारी की मौजूदगी में बनी रणनीति

Last Updated : Feb 23, 2025, 11:04 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details