नई दिल्ली/नोएडा:लोकसभा चुनाव के मद्देनजरआदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही गौतम बुद्ध नगर जनपद और आसपास के जिलों की सीमा पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतम बुद्ध नगर जनपद की सीमाओं की सुरक्षा चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने को लेकर डीसीपी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद सहित अन्य जगहों की पुलिस जवान और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा की गई.
आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने को लेकर गौतमबुद्धनगर, हरियाणा, दिल्ली और गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय गोष्ठी हुई. जो नोएडा के सेक्टर-14 ए स्थित एडीसीपी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता नोएडा जोन के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों की सूची का आदान प्रदान किया. साथ ही अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के बारे में भी चर्चा की गई.
चुनाव को प्रभावित किए जाने वाली किसी भी प्रकार की सूचनाओं के तीव्र गति से आदान-प्रदान करने के लिए चारों जगह की पुलिस का एक सोशल मीडिया ग्रुप भी बनाया गया. चुनाव के दौरान अपराधियों के बॉर्डर से परिवहन न करने के लिए बार्डर पर सघन चेकिंग कराने के बारे में भी चर्चा की गई. इसमें नोएडा जोन के सभी एसीपी, एसीपी न्यू डिवीजन कल्याणपुरी, दिल्ली, एसीपी सरिता विहार, दिल्ली, एसीपी वूमेन सेफ्टी फरीदाबाद, हरियाणा और नोएडा जोन के सभी थाना प्रभारियों, एसएचओ थाना कालिन्दीकुंज, दिल्ली, निरीक्षक क्राइम थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद, एसएचओ थाना भूपानी, फरीदाबाद, हरियाणा, एसएचओ थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, दिल्ली के एसएचओ थाना मयूर विहार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.