दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गौतम बुद्ध नगर में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर सीमा से सटे सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों की हुई बैठक - Gautam Buddha Nagar police meeting - GAUTAM BUDDHA NAGAR POLICE MEETING

Gautam Buddha Nagar police meeting: लोकसभा चुनाव 2024 को देखते हुए पुलिस आयुक्त कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के निर्देश व अपर पुलिस आयुक्त कानून/व्यवस्था के पर्यवेक्षण में सीमावर्ती क्षेत्रों के पुलिस अधिकारियों की एक समन्वय गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसका उद्देश्य स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से चुनाव संपन्न कराना है.

सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों की हुई अहम बैठक
सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों की हुई अहम बैठक

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Apr 2, 2024, 3:35 PM IST

सभी जनपदों के पुलिस अधिकारियों की हुई अहम बैठक

नई दिल्ली/नोएडा:लोकसभा चुनाव के मद्देनजरआदर्श चुनाव आचार संहिता लागू होने के साथ ही गौतम बुद्ध नगर जनपद और आसपास के जिलों की सीमा पर पुलिस की सुरक्षा बढ़ा दी गई है. गौतम बुद्ध नगर जनपद की सीमाओं की सुरक्षा चुस्त और दुरुस्त बनाए रखने को लेकर डीसीपी सहित अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में गोष्ठी का आयोजन किया गया. इसमें दिल्ली, हरियाणा, गाजियाबाद सहित अन्य जगहों की पुलिस जवान और अधिकारी मौजूद रहे. इस दौरान कानून व्यवस्था को लेकर गंभीर चर्चा की गई.

आगामी लोकसभा चुनाव को स्वतंत्र, निष्पक्ष और शांतिपूर्वक तरीके से संपन्न कराने को लेकर गौतमबुद्धनगर, हरियाणा, दिल्ली और गाजियाबाद के पुलिस अधिकारियों के बीच समन्वय गोष्ठी हुई. जो नोएडा के सेक्टर-14 ए स्थित एडीसीपी कार्यालय में हुई. अध्यक्षता नोएडा जोन के डीसीपी विद्यासागर मिश्रा ने की. इस दौरान पुलिस अधिकारियों ने लोकसभा चुनाव को प्रभावित करने वाले तत्वों की सूची का आदान प्रदान किया. साथ ही अपराधियों के विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई किए जाने के बारे में भी चर्चा की गई.

चुनाव को प्रभावित किए जाने वाली किसी भी प्रकार की सूचनाओं के तीव्र गति से आदान-प्रदान करने के लिए चारों जगह की पुलिस का एक सोशल मीडिया ग्रुप भी बनाया गया. चुनाव के दौरान अपराधियों के बॉर्डर से परिवहन न करने के लिए बार्डर पर सघन चेकिंग कराने के बारे में भी चर्चा की गई. इसमें नोएडा जोन के सभी एसीपी, एसीपी न्यू डिवीजन कल्याणपुरी, दिल्ली, एसीपी सरिता विहार, दिल्ली, एसीपी वूमेन सेफ्टी फरीदाबाद, हरियाणा और नोएडा जोन के सभी थाना प्रभारियों, एसएचओ थाना कालिन्दीकुंज, दिल्ली, निरीक्षक क्राइम थाना खोड़ा जिला गाजियाबाद, एसएचओ थाना भूपानी, फरीदाबाद, हरियाणा, एसएचओ थाना न्यू अशोक नगर दिल्ली, दिल्ली के एसएचओ थाना मयूर विहार सहित अन्य पुलिस कर्मी उपस्थित रहे.

ये भी पढ़ें :नोएडा: गृह मंत्रालय ने पुलिस कमिश्नर को वर्ष 2023 के लिए उत्कृष्ट सेवा पदक से किया सम्मानित

गौतमबुद्धनगर में नोएडा पुलिस ने जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में पैरामैलिट्री फोर्स के साथ ही सिविल पुलिस को लेकर संवेदनशील और अति संवेदनशील क्षेत्र में भ्रमण का कार्य शुरू किया है. एरिया डोमिनेशन के साथ ही मतदान स्थल, मतगणना स्थल और बूथ की सघन रूप से चेकिंग और निगरानी का कार्य किया जा रहा है. एरिया डोमिनेशन का कार्य डीसीपी, एडीसीपी और एसीपी के द्वारा किया जा रहा है.

लोगों से शांतिपूर्ण तरीके से चुनाव संपन्न कराने में मदद करने की अपील की जा रही है. चुनाव को देखते हुए कमिश्नरेट गौतमबुद्धनगर के तीनों जोन की पुलिस नियमित अंतराल पर अर्धसैनिक बलों के साथ गश्त कर रही है. पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह द्वारा सभी अधिकारियों को प्रभावी गश्त करने और चौकसी बरतने का निर्देश दिया गया है.

ये भी पढ़ें :एल्विश के करीबियों से नोएडा पुलिस ने की कई घंटों तक पूछताछ, जल्द हो सकती है नई गिरफ्तारियां

ABOUT THE AUTHOR

...view details