नई दिल्ली:आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने रविवार को पार्टी के हारे प्रत्याशियों के साथ बैठक की. इस दौरान उन्होंने सभी को अपना मनोबल ऊंचा रखने का मंत्र देते हुए उनका हौसला बढ़ाया. बैठक की जानकारी साझा करते हुए वरिष्ठ नेता मनीष सिसोदिया ने बताया कि अरविंद केजरीवाल ने सभी हारे प्रत्याशियों को अपने क्षेत्र की जनता के बीच में रहकर उनकी सेवा करने का निर्देश दिया है. आने वाले समय में पार्टी के प्रसार के लिए इन प्रत्याशियों की ड्यूटी पूरे देश में लगाई जाएगी. उन्होंने कहा कि ऐसे समय में जब पूरी की पूरी मशीनरी, पैसा और शराब का खुला खेल चल रहा था, उस हिसाब से सब लोगों ने बहुत अच्छा चुनाव लड़ा.
दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि हार की समीक्षा को लेकर बैठक हुई है. इस बैठक में जो बीजेपी ने वादे किए हैं उसको लेकर भी चर्चा हुई है. केजरीवाल ने विधायकों को जनता के काम करने के निर्देश दिए. हार की समीक्षा की जा रही है. अभी कुछ कहना जल्दबाजी होगी, लेकिन इतना पता है कि भाजपा ने इस चुनाव को जीतने के लिए बाहुबली ताकत लगाया है.
AAP नेता और निवर्तमान मुख्यमंत्री आतिशी ने कहा, "AAP के मुखिया अरविंद केजरीवाल ने AAP के नवनिर्वाचित 22 विधायकों के साथ बैठक की और सभी विधायकों को दिशा-निर्देश दिए हैं कि अपने -अपने विधानसभा क्षेत्र में लोगों की सेवा करनी है. एक विपक्ष की भूमिका निभाना भी हमारी जिम्मेदारी है और जो पार्टी सरकार बना रही है, उसकी जवाबदेही तय करवाना AAP के विधायकों का काम है."