मेरठ :सरधना तहसील के थाना सरूरपुर क्षेत्र के मैनपुठी गांव के एक युवक की बेहद शर्मनाक करतूत सामने आई है. आरोप है कि युवक मासूम बच्चों को बहलाफुसला कर अपने घर ले जाता था और फिर उनके साथ अप्राकृतिक संबंध बनाकर गुप्त कैमरे से उनकी वीडियो बना लेता था. इसके बाद वीडियो वायरल करने का डर दिखाकर उनसे पैसे ऐंठता रहता था. बच्चों की शिकायत पर परिजनों ने पुलिस का सूचना दी है.
मेरठ के सरधना तहसील के थाना सरूरपुर क्षेत्र के मैनपुठी गांव के अजित की इंसानियत को शर्मसार करने वाली करतूत सामने आई है. आरोप है कि अजित ने अपने घर के एक कमरे को उसने प्राइवेट रूम बनाया हुआ है. रूम में उसने गुप्त कैमरे लगाए हुए थे. उसी कमरे में गांव के छोटे बच्चों को बहलाफुसला कर ले जाता था. इसके बाद उनके साथ जबरन अप्राकृतिक संबंध बनाकर उनके वीडियो बना लेता था. इसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उनसे रुपये ऐंठता रहता था. कुछ बच्चों ने अजित की करतूत की जानकारी अपने परिजनों की दी. इसके बाद परिजनों ने पुलिस को सूचनी दी. वहीं मामला पुलिस में पहुंचने के बाद आरोपी घर से फरार हो गया. मंगलवार देर शाम आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया.