मेरठ : कंकरखेड़ा के खड़ोली गांव में धर्मांतरण के मामले में पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करने का दावा किया है. वहीं हिन्दू संगठनों ने धर्मांतरण को लेकर कड़ी प्रतिक्रिया दी है. बहरहाल पुलिस ने पांच लोगों को गिरफ्तार करके काफी हद तक मामले को संभाल लिया है. मेरठ एसएसपी ने विपिन टांडा का कहना है कि जांच में आगे कोई साक्ष्य मिलता है तो उसके खिलाफ भी सख्त कार्रवाई की जाएगी, किसी को बक्शा नहीं जाएगा.
दूसरी तरह खड़ोली पहुंचे हिन्दूवादी नेता सचिन सिरोही का कहना है कि षड्यंत्र के तहत हिन्दुओं को रवि नाम का फादरी लोगों को बहला फुसलाकर पैसों का लालच देकर धर्मांतरण करा रहा है. रवि ने एक घर के अंदर ही चर्च बनाया हुआ है और हर रविवार को वहां के लोगों को इकट्ठा कर प्रेयर कराता है. जिसका हिन्दू समाज के कुछ लोगों ने भंडाफोड़ कर दिया है. सचिन सिरोही के अनुसार इस तरह की कई घटनाएं सामने आ रही थीं. एक साल पहले थाना ब्रह्मपुरी क्षेत्र में 400 लोगों के धर्मांतरण की बात सामने आई थी.