मेरठ: जिले में एसटीएफ को बड़ी कामयाबी हासिल की है. एसटीएफ ने भारी मात्रा में हथियार बरामद कर अवैध हथियार तस्कर को गिरफ्तार किया है. ये तस्कर पंजाब से हथियार लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार के जिलों में बड़े स्तर पर सप्लाई करता था. एसटीएफ को तस्कर के पास से 17 बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए हैं. एसटीएफ की टीम आरोपी से पूछताछ कर रही है.
इसे भी पढ़े-लखनऊ में ठगी का नया तरीका; फर्जी जमीन और दस्तावेज दिखाकर बैंक-फाइनेंस कंपनियों से ठगे 5 करोड़
एसटीएफ एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि सूचना मिला थी कि एक हथियार तस्कर पंजाब से बड़े पैमाने पर हथियार लाकर वेस्ट यूपी में सप्लाई करता है. टीम ने शनिवार देर रात को कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र में घेराबंदी करके हथियार तस्कर को घेर लिया और गिरफ्तार कर लिया. अवैध हथियार तस्कर ने अपना नाम रोहन पुत्र राकेश निवासी बड़ौत बागपत बताया. रोहन के पास 5 सिंगल बैरल और 12 डबल बैरल बंदूक और 700 कारतूस बरामद हुए. रोहन ने बताया कि इन हथियारों को वह पंजाब से लाकर यूपी, दिल्ली और बिहार में सप्लाई करता था. काफी समय से वह तीनों राज्यों में हथियारों की सप्लाई कर रहा था.
एसटीएफ के एसपी बृजेश कुमार सिंह ने बताया कि रोहन के साथ गैंग में कौन-कौन लोग हैं. किन लोगों को ये पहले बंदूकों की सप्लाई कर चुका है. इसको लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है. अब तक कितने हथियार सप्लाई किए गए. पंजाब में इन हथियारों को कहां से लाया गया था. इन तमाम बातों को लेकर आरोपी से पूछताछ की जा रही है.
यह भी पढ़ें-मेरठ में STF की बड़ी कार्रवाई; फर्जी सर्टिफिकेट के नाम पर नौकरी दिलाने वाले गैंग का किया खुलासा, 13 लोग गिरफ्तार - meerut News