मेरठः जिले के सरूरपुर क्षेत्र में बाईक सवार तीन लोगों की सड़क हादसे में मौत हो गई. मरने वालों में चाचा और उनकी दो भतीजियां बताई जा रही हैं. सभी शादी समारोह से बाइट से लौट रहे थे. बिनौली-सरधना मार्ग पर पहुंची बाइक ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई.
मेरठ में बाइक सवार चाचा और दो भतीजियों की सड़क हादसे में मौत - MEERUT NEWS
Meerut News: मेरठ के सरूरपुर क्षेत्र में हुआ हादसा. परिजनों ने चार घंटे तक हाईवे पर लगाया जाम.
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Nov 18, 2024, 9:23 AM IST
हादसे के बाद वहां से गुजर रहे लोगों ने पुलिस को इसकी सूचना दी. काफी देर बाद पुलिस ने शवों की शिनाख्त की. इसके बाद गांव के लोगों के साथ मौके पर पहुंचे परिजनों ने सड़क पर जाम लगा दिया. एसपी देहात राकेश कुमार ने बताया कि सुनील कुमार अपनी दो भतीजियों उपासना व मनीषा पुत्री गजेंद्र के साथ शादी समारोह में भाग लेने गए थे.
जैसे ही वह बिनौली सरधना मार्ग पर करनावल गेट के सामने पहुंचे तो सड़क पर गन्ने से भरी ट्राली से बाइक टकरा गई. बाइक में टक्कर लगने से तीनों सड़क पर गिर गए. इस बीच अज्ञात ट्रक ने तीनों को कुचल दिया. तीनों की मौके पर ही मौत हो गई. एसपी देहात राकेश कुमार का कहना है कि अज्ञात ट्रक की शिनाख्त के लिए प्रयास किये जा रहे हैं. वहीं, हादसे में तीन मौतों से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों के साथ आक्रोशित लोगों ने 4 घंटे तक सड़क पर जाम लगाया. इसके बाद जिला पंचायत अध्यक्ष गौरव चौधरी ने मौक़े पर पहुंच क़र ग्रामीणों को शांत किया. फिलहाल पुलिस कानूनी कार्रवाई में जुट गई. मृतकों के शव का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है.
ये भी पढ़ेंः हाथ में हथौड़ा लेकर अपने पिता की दुकान तोड़ने पहुंची शिक्षा मंत्री गुलाब देवी, अतिक्रमण की जद में आने पर उठाया कदम