उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

मेरठ में 4 करोड़ की ठगी; पुलिस ने आरोपी नदीम को किया गिरफ्तार, मुंबई भागने की फिराक में था ठग - Fraud in Meerut - FRAUD IN MEERUT

आरोपी नदीम ने मेरठ को 10 कारोबारियों को नए काम का झांसा देकर उनके मोटी रकम ले ली. इसके बाद जब लोगों को ठगी का शक हुआ तो उन्होंने रुपए मांगे. इस पर आरोपी धमकाने लगा. इस बीच वह मुंबई भागने की फिराक में था कि पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया.

Etv Bharat
मेरठ पुलिस ने 4 करोड़ की ठगी के आरोपी नदीम को किया गिरफ्तार. (Photo Credit; ETV Bharat)

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Aug 27, 2024, 12:32 PM IST

मेरठ: चार करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सराय बहलीम निवासी नदीम को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था. आरोपी ने दुकान बेचने और कारोबार के नाम पर 10 से ज्यादा लोगों से चार करोड़ रुपए ठगे थे. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले में विवेचक को भी तलब किया था.

कंकरखेड़ा पाबली खास निवासी रिहान ने जून में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि वर्ष 2023 में उसके रिश्तेदार सुहेल ने नदीम से मुलाकात कराई थी. बताया था कि नदीम का स्क्रैप का बड़ा कारोबार है और जली कोठी में लोहे की दुकान है. जिसकी कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपए है.

नदीम उनसे रुपए उधार लेता और कुछ समय बाद वापस कर देता था. यह सिलसिला चलता रहा. 16 जनवरी 2024 को नदीम ने उससे 80 हजार रुपए उधार मांगे. लोहे का काम ठीक न चलने की बात कहते हुए नदीम ने अपनी दुकान बेचने का प्रस्ताव रखा.

उसने कहा कि दुकान की कीमत 40 लाख है लेकिन वह 35 लाख में बैनामा कर देगा. 18 जनवरी को दुकान का सौदा तय हो गया. नदीम ने अलग-अलग तिथियों में करीब 28 लाख रुपए उनसे ले लिए. इसके बाद बैनामा कराने की बात पर टालमटोल करने लगा.

शक होने पर रिहान ने जानकारी की तो पता चला कि उसने फर्जी कागजात दिखाकर उनके साथ ठगी की है. इसके बाद रुपए मांगने पर आरोपी जान से मारने की धमकी देने लगा. सोमवार को पुलिस ने आरोपी को दबोच लिया.

आरोपी नदीम ने रिहान के साथ ही नहीं कई और लोगों के साथ भी ठगी कर रखी है. उसकी गिरफ्तारी का पता चलने पर कई लोग कोतवाली थाने पहुंच गए. सभी ने पुलिस को बयान दिया. उनसे भी आरोपी ने लाखों रुपए कारोबार के नाम पर ठग लिए हैं.

कई बार तकादा करने के बाद भी रकम वापस नहीं की और धमकी दी. देहली गेट जली कोठी निवासी हाजी जाकिर से 28 लाख, कोतवाली शाहपीर गेट निवासी तारिक से 70 लाख, खत्ता रोड निवासी ने साकिब से 45 लाख और खैरनगर निवासी खुर्रम से डेढ़ लाख रुपये उधार लिए हैं. इसी तरह अन्य चार-पांच लोगों से भी आरोपी ने रकम ली है.

सीओ कोतवाली आशुतोष कुमार ने बताया कि सभी की तहरीर और बयान लेकर मुकदमे में शामिल कर लिया गया है. आरोपी को न्यायालय में पेश करके न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है.

ये भी पढ़ेंःमां के आंचल से 5 साल के बच्चे को छीन ले गया भेड़िया, मिटाई अपनी भूख, अब तक 8 लोगों की ले चुका जान

ABOUT THE AUTHOR

...view details