मेरठ: चार करोड़ रुपए की ठगी करने वाले आरोपी सराय बहलीम निवासी नदीम को मेरठ पुलिस ने गिरफ्तार किया है. आरोपी मुंबई भागने की फिराक में था. आरोपी ने दुकान बेचने और कारोबार के नाम पर 10 से ज्यादा लोगों से चार करोड़ रुपए ठगे थे. एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने इस मामले में विवेचक को भी तलब किया था.
कंकरखेड़ा पाबली खास निवासी रिहान ने जून में रिपोर्ट दर्ज कराई थी, जिसमें बताया था कि वर्ष 2023 में उसके रिश्तेदार सुहेल ने नदीम से मुलाकात कराई थी. बताया था कि नदीम का स्क्रैप का बड़ा कारोबार है और जली कोठी में लोहे की दुकान है. जिसकी कीमत करीब 35 से 40 लाख रुपए है.
नदीम उनसे रुपए उधार लेता और कुछ समय बाद वापस कर देता था. यह सिलसिला चलता रहा. 16 जनवरी 2024 को नदीम ने उससे 80 हजार रुपए उधार मांगे. लोहे का काम ठीक न चलने की बात कहते हुए नदीम ने अपनी दुकान बेचने का प्रस्ताव रखा.
उसने कहा कि दुकान की कीमत 40 लाख है लेकिन वह 35 लाख में बैनामा कर देगा. 18 जनवरी को दुकान का सौदा तय हो गया. नदीम ने अलग-अलग तिथियों में करीब 28 लाख रुपए उनसे ले लिए. इसके बाद बैनामा कराने की बात पर टालमटोल करने लगा.